जानकारी के मुताबिक शनिवार रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हरियाणा से ट्रक चोरी करके मेरठ की तरफ चालक आ रहा था। जिसकी फ्लैश सूचना पुलिस ने दी थी। रविवार की सुबह सूचना मिली कि चोरी हुआ ट्रक बागपत जनपद में है। सूचना मिलते ही सभी थानों की पुलिस बेरियर लगाकर चेकिंग करने लगी। सिंघावली अहीर पुलिस भी थाने के सामने बेरियर लगाकर चेकिंग करने लगी। सुबह करीब 7 बजे बागपत की तरफ से चोरी हुआ ट्रक आया तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया।
बेरियर पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। सिंघावली पुलिस ने सूचना फ्लैश की तो सिंघालवी अहीर पुलिया के समीप खड़ी डायल 100 की 2970 नम्बर गाड़ी ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक डायल 100 की गाड़ी को टक्कर मार ट्रक वहीं पर छोड़कर फरार हो गया।
टक्कर लगने से गाड़ी में सवार दरोगा इंद्रपाल सिंह, सिपाही अजीत और सुबोध कुमार बाल-बाल बचें, जबकि डायल 100 की गाड़ी छतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची सिंघावली अहीर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।