पुलिस हिरासत ये सात साल पहले फरार हुआ मेरठ में चर्चित बिलाल हत्याकांड का कुख्यात तांत्रिक नजाकत सात साल बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ गयां। अपनी फरारी के दौरान नजाकत कहीं मंदिर का पुजारी बन गया तो वहीं वह संजय शर्मा बनकर अपनी पहचान छुपाता रहा। इस दौरान एक बार वो आगरा पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया लेकिन तब ढाई लाख रुपये देकर बच गयां। इन सात साल में नजाकत ने फरारी के दौरान पूरी शानशौकत से अपनी जिंदगी गुजारी। उसने पुलिस केा चौकाने वाले राज भी बताए हैं।
मेरठ•Sep 16, 2022 / 01:20 pm•
Kamta Tripathi
मंदिर में पुजारी बनकर तो कहीं संजय शर्मा बन STF को धोखा देता रहा तांत्रिक नजाकत
Hindi News / Meerut / तांत्रिक नजाकत प्रयागराज के मंदिर में बना बाबा,एक चूक से चढ़ा STF के हत्थे