बजरंगी राम मंदिर मॉडल वाली यह भव्य कांवड़ शनिवार को औघड़नाथ मंदिर से पूजा-अर्चना कर बिजनौर के रास्ते से हरिद्वार को रवाना हुए। बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर ने बताया कि इस बार प्रस्तावित राम मंदिर के स्वरूप जैसी ही कांवड़ तैयार की गई है। इसका उद्देश्य अयोध्या में शीघ्र ही भव्य राम मंदिर बने, इसकी कामना करना है। इसके साथ ही संदेश पूरी तरह से यह है कि कांवड़ यात्रा में लोगों को दिखाया जाए कि राम मंदिर की आकृति तैयार कर ली गई है। जल्द ही ऐसा राम मंदिर बनाने की पूरी तैयारी है। कांवड़ की लंबाई 20 फुट, चौड़ाई आठ फुट और ऊंचाई 18 फुट है। यह दो लाख रुपये की लागत से तैयार हुई है।
देखें वीडियोः
तलवार और गदा लहराकर चार सौ लोगों ने की यह प्रतिज्ञा यह भी पढ़ेंः
योगी की फोटो लगी टीशर्ट के साथ तिरंगे की बढ़ी इतनी डिमांड कि कांवड़ियों के लिए कम पड़ गया सामान यह भी पढ़ेंः
सावन में घर लाएं भोलेनाथ की ये प्रिय चीजें तो जीवन में आएंगे मनोवांछित बदलाव पैदल रथ यात्रा का हर जगह हो रहा भव्य स्वागत विहिप व बजरंगियों की यह राम मंदिर कांवड़ के साथ पैदल रथयात्रा लेकर बजरंगियों का जत्था जब मवाना महामाई मंदिर पर पहुंचा तो कवांड़ियों का भव्य स्वागत किया। बलराज डूंगर ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। अब सौ करोड़ लोग भगवान राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं। सरकार से नहीं भोलेनाथ की सरकार से राम मंदिर बनवाने की मांग को लेकर शिव भक्त अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए कांवड़ लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण के लिए राम की शरण में आना होगा। इस्लाम शांति नहीं दिला सकता है। केवल दिला सकता है तो वह लव जिहाद, लैंड जेहाद और आतंकवादी जेहाद दिला सकता है। इसलिए भारत की धरती पर राम मंदिर का शीघ्र निर्माण करने के शांति का बिगुल बजाया जाएगा।