scriptस्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने 2019 से पहले राम मंदिर को लेकर भाजपा को दी यह चेतावनी, मच गर्इ खलबली | Swami Yatindranand Giri warns BJP about Ram temple before 2019 | Patrika News
मेरठ

स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने 2019 से पहले राम मंदिर को लेकर भाजपा को दी यह चेतावनी, मच गर्इ खलबली

कांवड़ शिविर का उद्घाटन के बाद कहा- कांवड़ यात्रा के लिए बोर्ड गठित करे सरकार
 

मेरठAug 08, 2018 / 01:33 pm

sanjay sharma

meerut

स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने 2019 से पहले राम मंदिर को लेकर भाजपा को दी यह चेतावनी, मच गर्इ खलबली

मेरठ। मेरठ कांवड़ यात्रा के दौरान भाजपा के प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा के कांवड शिविर में पहुंचे जूना अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राम मंदिर निर्माण को लेकर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के मुद्दे को लेकर ही संत समाज ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया था। अगर 2019 से पहले राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया तो संतों का आशीर्वाद भाजपा पर बना रहेगा। यदि भाजपा सरकार ने ऐसा न किया तो संत फिर विचार करेंगे कि वे क्या करें। उन्हाेंने भाजपा को चेतावनी दी कि 2019 के चुनाव से पहले भाजपा को राम मंदिर बनवाने की पहल करनी चाहिए। वहीं राम मंदिर के निर्माण को लेकर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने कहा कि राम मंदिर हमेशा से साधु संतों के लिए सर्वोपरि रहा है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा को साधु-संत समाज ने समर्थन दिया था, लेकिन केंद्र में चार साल बीत जाने और प्रदेश में एक साल हो जाने के बाद भी भाजपा राम मंदिर निर्माण के प्रति गंभीर नहीं है। अगर लोकसभा चुनावों से पहले राम मंदिर का कार्य शुरू नहीं किया गया तो फिर संत समाज विचार करेगा।
यह भी देखेंः राम मंदिर पर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी की भाजपा को ये चेतावनी

कांवड़ बोर्ड का गठन करें सरकार

स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने कांवड़ बोर्ड के गठन की भी मांग की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा कुंभ मेले से बड़ी है। कुंभ के लिए हजाराें करोड़ों का फंड सरकारें देती हैं। कांवड़ यात्रा के लिए एक रूपया भी नहीं देती। सरकार को कांवड़ बोर्ड का गठन करना चाहिए। दिल्ली रोड पर बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा के कांवड़ शिविर में पहुंचे स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने पूजा-अर्चना भी की।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर से तलवार और गदा लहराकर चार सौ लोग चले हरिद्वार, इस कांवड़ की यह है खासियत

मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा के पुल बांधे

उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूल बरसाए जाने की जमकर तारीफ की स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि कांवड़ यात्रा पर एक बोर्ड का गठन करने की मांग की। स्वामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा धीरे-धीरे कुम्भ से भी ज्यादा बड़ी होती जा रही है। कुम्भ के लिए हजाराें-करोड़ो का फंड मिलता है और कांवड़ यात्रा के लिए एक रुपया नहीं मिलता।
यह भी पढ़ेंः सावन के दूसरे सोमवार को मेरठ के शिवालयों में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, देखें तस्वीरें

कांवड़ हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द का प्रतीक

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द का प्रतीक है। जितनी भी कांवड़ बनती हैं वह सब मुस्लिम लोग बनाते हैं। इससे बढ़कर हिंदू-मुस्लिम सौहार्द का प्रतीक और कोई नहीं है। मुस्लिमों की बनाई कांवड़ पर हिन्दू जल लेकर आते हैं।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए लागू हो एक कानून

उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ती हुई जनसंख्या पर सभी के ऊपर एक ही तरह का कानून लागू होना चाहिए। देश की बढ़ती हुई जनसंख्या चिता का विषय है और इस विषय में राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार को सख्त से सख्त कानून लागू करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा, सुनील भराला आदि उपस्थित रहे। विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि भाजपा हमेशा से साधू-संतों का सम्मान करती रही है। वह चाहे किसी भी धर्म समुदाय हो। सभी धर्मों के धर्मगुरूओं का जो सम्मान भाजपा और उसके नेता करते हैं ऐसा किसी अन्य पार्टी में देखने को नहीं मिलता।

Hindi News / Meerut / स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने 2019 से पहले राम मंदिर को लेकर भाजपा को दी यह चेतावनी, मच गर्इ खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो