दरअसल, बुधवार की रात सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई गांव में अज्ञात बदमाशों ने पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की थी। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश फरार हो गए। सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ एक स्विफ्ट कार की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके तीन साथी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पकडे़ गए बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस और एटीएम काटने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम गाजियाबाद भोजपुर निवासी शाकिर और मोहसिन बताए। बदमाशों ने बताया कि यह गिरोह पिछले काफी समय से मेरठ नोएडा और बागपत सहित कई जिलों में एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। बताया गया कि उनके गिरोह का सरगना हरियाणा निवासी असलूप है जो दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही है। पुलिस गिरोह के अन्य लोगों के अलावा सरगना की तलाश में दबिश दे रही है।