घटना थाना नौचंदी क्षेत्र की है। यहां चौकी इंचार्ज महेंद्र शर्मा मारपीट के मामले में एक ब्लाक चौकी के पास के घर में वारदात का नक्शा बनाने गए थे। इसी दौरान कुछ युवक वहां पर पहुंचे और उन्होंने चौकी इंचार्ज के नक्शा बनाने का विरोध किया। चौकी इंचार्ज ने जब युवकों को वहां से जाने को कहा तो युवकों ने चौकी इंचार्ज के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद उनको नीचे गिराकर पीटा गया। यहां तक की मारपीट के दौरान उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। चौकी इंचार्ज जान बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन हमलावर युवकों से छुड़वाने के लिए कोई नहीं आया।
इसके बाद चौकी इंचार्ज ने मौके से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने इसकी जानकारी एसओ नौचंदी को दी। इसके बाद नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के घर की सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले आई। साथ ही हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दरोगा को मेडिकल के लिए भेजा गया। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि दरोगा की तरफ से हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जा रही है।