scriptथाने में दरोगा ने इस भाजपा नेता की कर दी पिटार्इ, एसएसपी ने की ये बड़ी कार्रवार्इ | sub inspector beaten former bjp parshad in meerut | Patrika News
मेरठ

थाने में दरोगा ने इस भाजपा नेता की कर दी पिटार्इ, एसएसपी ने की ये बड़ी कार्रवार्इ

थाने में बंद अपने परिचित से मिलने पहुंचे थे भाजपा नेता

मेरठJul 10, 2018 / 03:06 pm

Nitin Sharma

bjp

भाजपा संगठन में हुए बड़े बदलाव ये लोग हुए शामिल, इन नेताआें का घटा पद

मेरठ।मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में अपने एक परिचित से मिलने पहुंचे एक भाजपा नेता के साथ मारपीट आैर बदसलूकी का मामला सामने आया है।इतना ही नहीं भाजपा नेता ने दरोगा पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया।जिसके बाद सूचना पर थाने पहुंचे भाजपा नेताआें ने जमकर हंगामा काटा।इतना ही नहीं भाजपा नेताआें ने एसएसपी से दरोगा के खिलाफ कार्रवार्इ न करने तक थाने पर बैठकर धरना देने का एेलान कर दिया।

यह भी पढ़ें

मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा- भाजपा के इस केंद्रिय मंत्री समेत इन नेताआें ने करार्इ पति की हत्या

थाने में जानकार से मिलने पहुंचे थे ये भाजपा नेता

ब्रहमपुरी निवासी हरिकिशन गुप्ता भाजपा के पूर्व पार्षद हैं। हरिकिशन के अनुसार क्षेत्र में ही रहने वाले उनके एक परिचीत युवक को ब्रहमपुरी पुलिस उठाकर थाने ले लाई थी। इसकी जानकारी मिलने पर वह उससे मिलने के लिए थाने पहुंचे। आरोप है कि यहां मौजूद दरोगा विनोद कुमार बदतमीजी करने लगे। जब भाजपा नेता ने दरोगा से इस मामले में बात करनी चाही। तो आरोप है कि दरोगा ने उनका काॅलर पकड़ते हुए उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और उन्हें भी लात-घूसों से जमकर पीटा। दरोगा द्वारा इस तरह का व्यवहार आैर मारपीट करने पर पूर्व पार्षद ने इसकी जानकारी भाजपा के अन्य नेताआें को दी।

यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में डाॅगी से हुआ रेप, पुलिस को पीड़िता की तलाश

जानकारी मिलते ही पहुंचे नेताआें ने कर दी ये मांग

घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग और वरिष्ठ भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा सहित दर्जनों भाजपा नेता ब्रहमपुरी थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने आरोपी दरोगा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए थाने में धरना दे दिया और जमकर हंगामा किया। घंटों चले हंगामे के बाद सीओ ब्रहमपुरी अखिलेश भदौरिया भाजपा नेताआें को समझाने पहुंचे। उन्होंने भाजपा नेताओं की बात एसएसपी से कराई। वहीं सारा मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने दरोगा विनोद कुमार को लाइनहाजिर कर दिया। इसके बाद भाजपाई वापस लौट गए।

Hindi News / Meerut / थाने में दरोगा ने इस भाजपा नेता की कर दी पिटार्इ, एसएसपी ने की ये बड़ी कार्रवार्इ

ट्रेंडिंग वीडियो