यह भी पढ़ेंः
पुलिस ने मकान पर मारा छापा तो भाजपा नेता अपने साथियों के साथ ये काम करता मिला छात्रों के गुट आ गए आमने-सामने प्रदेश के परिवहन मंत्री बनने के बाद अशोक कटारिया का बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्वागत होना था। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे। मंत्री अशोक कटारिया के आने क बाद स्वागत करने को लेकर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों के छात्रों में जमकर लात-घूंसे चले और मारपीट हुई। इसी बीच किसी छात्र ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में मौके पर मौजूद छात्र सोनू व एक अन्य छात्र घायल हो गया। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़ेंः
मदरसे में पढ़ रहे दो भाइयों के लापता होने से मचा हड़कंप, बाद में ये असलियत आयी सामने मंत्री बिना रुके ही आगे बढ़ गए इसके बाद मंत्री अशोक कटारिया विश्वविद्यालय के गेट के पास पहुंचे और वहां पर बिना रुके ही आगे बढ़ गए। इस बारे में जब एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि दो छात्रों को गोली लगी है। जानकारी करने पर ये पाया गया कि दोनों विश्वविद्यालय के छात्र नहीं हैं। तथ्यों की जांच की जा रही है। अभी थाने में भी कोई तहरीर नहीं आई है।