इस कारण से वंचित समुदाय के छात्रों, विशेष रूप से लड़कियों के लिए मौके और भी कम हो जाते हैं। एजुकेशन फॉर ऑल के माध्यम से हम ऐसे छात्रों के लिए प्रोफेशनल कोर्सेज की कोचिंग के अवसर को बढ़ाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत चयनित छात्र नेशनल टैलेंट हंट एक्जाम – 2022 (एएनटीएचई 2022) में भाग लेंगे। यह संस्थान की फ्लैगशिप स्कॉलरशिप परीक्षा है, जो देशभर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 5 से 13 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। टॉप दो हजार छात्रों को नीट एवं आईआईटी. जेईई के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय कोचिंग प्रोग्राम में निशुल्क कोचिंग का मौका मिलेगा।
इसी के साथ शीर्ष चयनित छात्रों को नासा में जाने का भी अवसर मिल सकेगा। लाभार्थी छात्रों की पहचान के लिए आकाश कुछ चुनिंदा एनजीओ के साथ साझेदारी करेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों, परिवार में इकलौती लड़की और सिंगल पैरेंट (मां) वाले बच्चों को नॉमिनेट करेंगे। एजुकेशन फॉर ऑल पहल के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप एएनटीएचई स्कॉलरशिप के अलावा होगी। पहले की ही तरह 13वें संस्करण यानी एएनटीएचई 2022 के तहत मेरिट वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इनके अतिरिक्त 5 छात्रों को अपने एक अभिभावक के साथ नासा जाने का मौका भी मिलेगा।