रात के समय महिला को अकेला देख घर में घुसकर पड़ोसी ने किया ऐसा काम, विरोध करने पर बनाई वीडियो
प्रदूषण वृद्धि के साथ कुत्तों के काटने के मामले बढ़े
पिछले एक सप्ताह में महानगर में कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाओं में बढोत्तरी हुई है। जिसका कारण प्रदूषण (Pollution) का बढ़ता स्तर माना जा रहा है। महानगर में कई स्थानों पर कुत्ते सोते हुए ही दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जब ये जागते हैं तो काफी खतरनाक हो उठते हैं। मेरठ के सोती गंज में कुत्तों के ऐसे गैंग से व्यापारी ही नही आम लोग भी परेशान हैं। ये कुत्ते सोती गंज में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। जिला अस्पातल (District Hospital) के चिकित्सक पीके बंसल ने बताया कि इन दिनों कुत्ता काटने की घटनाएं तेजी से बढी हैं। हर दिन 10 से 15 की संख्या में लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं। पशु चिकित्सक डा,.विश्वकर्मा ने लोगों को सलाह दी है कि जब कुत्ता सड़क पर सो रहा हो या फिर तेज भोंक रहा हो उसके पास जाना ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में अगर कुत्ते को छेड़ा जाए तो वह आक्रमक हो उठता है और बिना नुकसान पहुंचाए छोड़ता नहीं है।