scriptयूपी के इस जिले में पुलिस वाले चला रहे थे लुटेरी महिलाओं का गैंग, अब हुआ ऐसा हाल | SSP Gautambuddha arrested 4 police personals in noida | Patrika News
मेरठ

यूपी के इस जिले में पुलिस वाले चला रहे थे लुटेरी महिलाओं का गैंग, अब हुआ ऐसा हाल

खबर की खास बातें

महिलाएं कार चालकों से लिफ्ट मांगकर लगाती थी रेप का आरोप, फिर करती थी ब्लैकमेल
मामला सेटल करने के एवज में पुलिस वाले वसूलते थे मोटी रकम 50 हजार रुपए लेते हुए एसएसपी ने आरोपियों को रंगेहाथों दबोचा
सभी आरोपी मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में किए गए पेश

मेरठJun 11, 2019 / 07:13 pm

Iftekhar

noida police

यूपी के इस जिले में पुलिस वाले चला रहे थे लुटेरी महिलाओं का गैंग, अब हुआ ऐसा हाल

मेरठ. अब तक आप ने पुलिसकर्मियों के बड़े-बड़े कारनामे देखे और सुने होंगे, लेकिन ये कारनामा कुछ अलग ही है। इसको पढ़कर आप खुद दंग रह जाएंगे। जिन पुलिस कमिर्यों पर लोगों को अपराध से बचाने और अपराधियों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी थी। यहां वही पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ मिलकर कार चालकों के साथ लूट का खेल खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें: बेटी का शव लेकर घंटों रोते रहे मां और मामा पर नहीं मिला एम्बुलेंस, Video देखकर दहल जाएगा कलेजा

इन पुलिसकमिर्यों के गैंग में शामिल महिलाएं हाई-वे पर लिफ्ट लेने के बाद कार चालकों पर रेप का आरोप लगाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। महिलाओं की शिकायत पर ये पुलिस वाले कार चालकों को आरोपी बनाकर थाने ले जाती थी। फिर वहां पर सेटलमेंट के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। जब इसकी शिकायत एसएसपी वैभव कुमार को लगी तो उन्होंने एक मामले के सेटलमेंट के दौरान छापा मारकर एक दरोगा और तीन सिपाहियों समेत 15 लोगों को 50 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: एक पिता ने अपने चार बच्चों को कैंची से गोंदकर किया लहूलुहान, एक की मौत, चौंकाने वाली है वजह
नोएडा से गिरफ्तार हुए सभी चारों पुलिसकर्मियों सहित 15 लोगों को कड़ी सुरक्षा में मंगलवार को मेरठ के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पेशी के दौरान आरोपियों को परिजनों से भी मिलने नहीं दिया गया। गौरतलब है कि मेरठ मंडल की एंटी करप्शन कोर्ट मेरठ कचहरी में है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में भरकर बेची जा रही है शराब

गिरोह में सेक्टर 39 की कोतवाली के सेक्टर 44 के चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा के अलावा पीसी आर के तीन सिपाही और दो महिलाएं सहित 15 लोग शामिल थे। ये लोग शिकार से सेक्टर 39 की कोतवाली के सेक्टर 44 की चौकी में ब्लैकमेल की डीलिंग करते थे। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । जहां से मंगलवार को इनकी पेशी एंटी करेप्शन कोर्ट में थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी 15 आरोपियों को 14 दिन की न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Hindi News / Meerut / यूपी के इस जिले में पुलिस वाले चला रहे थे लुटेरी महिलाओं का गैंग, अब हुआ ऐसा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो