scriptयूपी के इस शहर में जुमे की नमाज पर विशेष नजर, सेना ने भी बढ़ार्इ चौकसी, इसके पीछे है ये बड़ी वजह | Special security on juma namaz in meerut city | Patrika News
मेरठ

यूपी के इस शहर में जुमे की नमाज पर विशेष नजर, सेना ने भी बढ़ार्इ चौकसी, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

भूसा मंडी में बवाल के बाद अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
 

मेरठMar 08, 2019 / 11:46 am

sanjay sharma

meerut

यूपी के इस शहर में जुमे की नमाज पर विशेष नजर, सेना ने भी बढ़ार्इ चौकसी, इसके पीछे ये बड़ी वजह

मेरठ। महानगर के मछेरान की भूसा मंडी के पास झुग्गियों में लगी आग के बाद से इस क्षेत्र में तनाव है। एक वर्ग विशेष के लोगों में आक्रोश है। बुधवार को मछेरान की भूसा मंडी में अवैध कब्जा हटाने गई कैंट बोर्ड की टीम और पुलिस का वहां रह रहे लोगों ने विरोध किया था। विरोध इतना अधिक हुआ कि लोगों ने पुलिस बल को दौड़ा लिया था, लेकिन इसी बीच झुग्गियों में आग लग गई और एक-एक करके करीब 150 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इसके बाद हुई हिंसा में रोडवेज की बसों और प्राइवेट वाहनों को निशाना बनाया गया।
यह भी पढ़ेंः मेरठ बवालः भूसा मंडी की आग बुझने के बाद सियासी गर्माहट, एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप, देखें वीडियो

जुमे में रहेगी खुफिया नजर

जुमे की नमाज कई मायनों में विशेष रहेगी। खुफिया इनपुट से मिली जानकारी के अनुसार उपद्रव करने वाले अभी भी इस फिराक में हैं कि किसी तरह से उनको एक और मौका मिले और वे माहौल खराब करें। खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज नमाज के दौरान भीड़ एकत्र हो सकती है। जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ बवालः 22 उपद्रवी थे शामिल, इन पर घोषित किया गया इनाम, पुलिस ने शुरू की ये कार्रवार्इ, देखें वीडियो

सेना की क्यूआरटी अलर्ट

मछेरान से लगा इलाका सेना की जद में आता है। इसलिए यहां पर सेना भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सेना की क्यूआरटी को अलर्ट पर रखा गया है। सेना ने अपने इलाके को चारों ओर से सुरक्षित रखने के लिए अपनी गश्त तेज कर दी है। बताते चलें कि मछेरान के इलाके में बड़ी मस्जिद हैं जहां पर नमाज पढ़ने के लिए जली कोठी तक से लोग आते हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार बीती बुधवार को हुई आगजनी और हिंसा के बाद से जुमे की नमाज पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Meerut / यूपी के इस शहर में जुमे की नमाज पर विशेष नजर, सेना ने भी बढ़ार्इ चौकसी, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो