scriptCorona की नई चेन से हड़कंप, एक ही परिवार के छह लोग मिले संक्रमित | Six people from the same family found corona infected in Meerut | Patrika News
मेरठ

Corona की नई चेन से हड़कंप, एक ही परिवार के छह लोग मिले संक्रमित

Highlights- कोरोना की नई चेन ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की मुसीबत
– अब तक मिली चार नई चेन की कड़ी नहीं तलाश पाया विभाग
– मेरठ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 411 पर पहुंचा

मेरठMay 30, 2020 / 10:49 am

lokesh verma

corona_new3.jpg

corona-attack in rajastha

मेरठ. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीम योगी ने भी मेरठ मेंडेरा डाला हुआ है, लेकिन इसके बाद भी यहां कोरोना की नई चेन मिल रही हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। अब तक चार ऐसी चेन मिली हैं, जिनके बारे में पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हुआ है। वहीं इन चेनों की कड़ी भी अभी तक विभाग नहीं तलाश पाया है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में नहीं दिया किराया तो भाजपा नेता ने किराएदारों को कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पीटा, केस दर्ज

बता दें कि कुछ दिन की राहत के बाद मेरठ जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित कुल 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 411 हो गया है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को 355 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 11 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि संक्रमित मिले 11 व्यक्तियों में पांच महिलाएं और ढाई वर्षीय बच्ची तहसील के जामा मस्जिद निवासी संक्रमित के परिजन हैं। इसके अलावा पूर्वा शेखलाल निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, मुंबई से लौटे 28 वर्षीय व्यक्ति, थापर नगर निवासी 31 वर्षीय, शंभूनगर निवासी 54 वर्षीय और पूर्वा महावीर निवासी 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस तरह जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 411 हो गया है। इनमें से 298 मरीज स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 25 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। फिलहाल जिले में कोरोना के 88 सक्रिय केस हैं।

Hindi News / Meerut / Corona की नई चेन से हड़कंप, एक ही परिवार के छह लोग मिले संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो