यह भी पढ़ेंः
मकान मालिक ने अपने दोस्त के साथ विवाहिता के साथ किया यह काम, अब दे रहा यह धमकी… जिलाध्यक्ष के यहां से लौट रहे थे शुक्रवार की शाम को सिवालखास विधायक जितेंद्र सतवार्इ अपने समर्थकों के साथ ग्राम आैरंगनगर रार्धना निवासी जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा की माता जी के निधन पर उन्हें सांत्वना देने के बाद लौट रहे थे। कांवड़ मार्ग चौड़ीकरण के लिए ग्राम अहमदाबाद के निकट रास्ता रोककर मजदूर पेड़ काट रहे थे। विधायक ने जब रास्ता बंद करने का कारण पूछा तो उन्होंने डीएम का आदेश होने की बात कही।
धारदार हथियारों से हमला विधायक ने डीएम का आदेश दिखाने को कहा। आरोप है कि इस पर मजदूरों ने उन पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वह बाल-बाल बचे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके ने मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद विधायक गंतव्य की ओर रवाना हो गए, जबकि उनके समर्थक थाने पहुंच गए। पंकज चौहान की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हिरासत में लिए गए चार मजदूर पोहल्ली गांव के हैं, जिसके चलते पोहल्ली के ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। एसपी देहात ने बताया कि विधायक पर हमले के मामले में बलवा और हमला करने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। हिरासत में लिए लोगों में जुबैर, शाहवेज, जुल्फिकार, वकार, अरशद, विनोद व जबर सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।