scriptराजतिलक के बाद श्रीराम का निकला डोला,101 किलो फूल से बाबा खाटू श्याम का किया श्रृंगार | Shri Ram's Rajtilak in Ramlila staging | Patrika News
मेरठ

राजतिलक के बाद श्रीराम का निकला डोला,101 किलो फूल से बाबा खाटू श्याम का किया श्रृंगार

आज बारिश के बाद भी राम भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। आज रामलीला मंचन के दौरान श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वावधान में श्रीराम का राजतिलक हुआ और उसके बाद गाजे—बाजे के साथ उनको डोला निकाला गया। श्रीराम का डोला खाटू बाबा श्याम जी के मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां पर खाटू श्याम को 101 किलो फूलों से श्रृंगार किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

मेरठOct 09, 2022 / 03:54 pm

Kamta Tripathi

राजतिलक के बाद श्रीराम का निकला डोला,101 किलो फूल से बाबा खाटू श्याम का किया श्रृंगार

राजतिलक के बाद श्रीराम का निकला डोला,101 किलो फूल से बाबा खाटू श्याम का किया श्रृंगार

आज रविवार को श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वावधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा भगवान श्री रामचन्द्र के राजतिलक का भव्य लीला मंचन किया गया। राजतिलक कार्यक्रम के बाद भगवान श्री रामचंद्र जी का डोला ताशे और बैंड के साथ सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से आरंभ होकर सुभाष बाजार, थाना कोतवाली के पीछे से होते हुए तोपचीवाड़ा, गुदड़ी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, कबाड़ी बाजार होते हुए दालमंडी पहुंचा। शहर दाल मंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीखाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा श्रीराम डोला का स्वागत किया गया।
बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता द्वारा शहर दाल मंडी में स्थित धर्मशाला में कृष्ण रास लीला, ब्रज पुष्प वर्षा का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण मंदिर में प्रभु श्रीराम का भव्य स्वागत कार्यक्रम हुआ। समिति द्वार सभी भक्तजनों के लिए प्रसाद व्यवस्था की गई। एक भक्त द्वारा राजतिलक के मौके पर बाबा श्रीखाटू श्याम को आने वाली 4 नवंबर को सोने का मुकुट पहनाने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें

बारिश में सीएम योगी की गायों का हुआ ये हाल,बह गए गोशाला सुविधाओं के दावे


कार्यक्रम के उपरांत भगवान श्रीराम का डोला दाल मंडी से सर्राफा बाजार, कागज़ी बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, जत्तीवाडा होते हुए निज स्थान श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पहुंचा। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, संयोजक उत्सव शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल , विपुल सिंघल, राकेश गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल प्लास्टिक, दीपक सिंघल, सुरेश गोयल ,संजय जी, मयूर अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Hindi News / Meerut / राजतिलक के बाद श्रीराम का निकला डोला,101 किलो फूल से बाबा खाटू श्याम का किया श्रृंगार

ट्रेंडिंग वीडियो