बारिश में सीएम योगी की गायों का हुआ ये हाल,बह गए गोशाला सुविधाओं के दावे
कार्यक्रम के उपरांत भगवान श्रीराम का डोला दाल मंडी से सर्राफा बाजार, कागज़ी बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, जत्तीवाडा होते हुए निज स्थान श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पहुंचा। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, संयोजक उत्सव शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल , विपुल सिंघल, राकेश गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल प्लास्टिक, दीपक सिंघल, सुरेश गोयल ,संजय जी, मयूर अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।