scriptइस निशानेबाज ने दिलाया पहला पदक तो घर में शुरू हो गर्इ जोरदार स्वागत की तैयारी | Shooter Ravi Kumar won bronze medal in 18th Asian Games Jakarta | Patrika News
मेरठ

इस निशानेबाज ने दिलाया पहला पदक तो घर में शुरू हो गर्इ जोरदार स्वागत की तैयारी

जकार्ता में चल रहे हैं 18वें एशियन गेम्स

मेरठAug 20, 2018 / 02:45 pm

sanjay sharma

meerut

इस निशानेबाज ने दिलाया पहला पदक तो घर में शुरू हो रही जोरदार स्वागत की तैयारी

मेरठ। मेरठ वासियों का जलवा हर तरफ रहता है। बात खेल की हो या फिर अन्य किसी भी मैदान में। जरूरत जब पड़ती है तो वे अपने हुनर का लोहा मनवा ही लेते हैं। इंडोनेशिया के जकार्ता में रविवार से शुरू हुए एशियन गेम्स में मेरठ के शूटर रवि कुमार ने भारत को पहला पदक दिलाया। मेरठ के शूटर रवि कुमार ने जकार्ता में 18वें एशियन गेम्स में देश का पहला पदक जीता है। रवि कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला के साथ देश के लिए कांस्य पदक जीता। रवि व अपूर्वी की जोड़ी ने 429.9 प्वाइंट शूट करके तीसरा स्थान हासिल किया। इस तरह भारत को पहला पदक मिला। रवि कुमार दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीत चुके हैं। शूटर रवि कुमार पर इस बार काफी उम्मीदें लगाई गई थी। टीम इवेंट की शुरुआत उन्होंने पदक से की।
यह भी देखेंः इस यंत्र से देखते ही देखते बुझ जाएगी आग

इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था पदक

मेरठ के मवाना के भैंसा गांव के रहने वाले शूटर रवि कुमार इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को पदक दिला चुके हैं। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने टीम इवेंट में देश को पदक दिलाया था। एशियन गेम्स में पहले स्थान पर ताइपे की टीम 494.4, दूसरे स्थान पर चीन की टीम 492.5 और तीसरे स्थान पर भारतीय जोड़ी रही। फाइनल मुकाबले में चयनित होने के बाद 38 शॉट के बाद मुकाबला बराबरी पर चल रहा था। तीनों टीमें बराबरी पर थी। स्टेज वन के बाद भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन आगे की प्रतियोगिता में चीनी शूटर्स ने चौथे स्थान से दूसरे स्थान तक बढ़त ले ली। इस पदक के साथ ही शूटर रवि कुमार के घर पर बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया है।
विश्व चैंपियनशिप के लिए भी चयन, घर में खुशी का माहौल

उधर शूटिंग संगठनों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। एशियन गेम्स की टीम में शामिल होने के साथ ही शूटर रवि कुमार शूटिंग विश्व चैंपियनशिप की भारतीय टीम में भी स्थान बना चुके हैं। एशियन गेम्स के तुरंत बाद कोरिया में शूटिंग विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होगा। एशियन गेम से निकलकर भारतीय शूटिंग टीम शूटिंग विश्व चैंपियनशिप के लिए रवाना हो जाएगी। देश को पहला पदक दिलवाने के बाद मेरठ में चारों ओर खुशी की लहर है। मेरठवासी को अपने रवि पर गर्व है। एशियाड से वापस लौटने पर रवि का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Hindi News / Meerut / इस निशानेबाज ने दिलाया पहला पदक तो घर में शुरू हो गर्इ जोरदार स्वागत की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो