यह भी पढ़ेंः
Ground Report: मंडियों में खरीदार घटने से फल और सब्जियों के दामों पर पड़ रहा असर, इतने रह गए भाव जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि बैंकों में भीड़ से बचने के लिए सरकार द्वारा इन खातों में पैसा निकालने का एक क्रम जारी किया गया है। जो खाते के अंतिम अंक के आधार पर होगा। जिन खातों के अंत में 0 व 1 है वे 4 मई को अपना रुपया निकाल सकते हैं। जिनका अंतिम अंक 2 व 3 है वे 5 मई को। 4 व 5 के अंतिम अंक वाले 6 मई को और जिनका 6 व 7 है वह 8 मई को तथा अंतिम नंबर 8 या 9 है वह 11 मई को अपने संबंधित बैंक शाखा में जाकर राशि को निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
सेना ने कोरोना योद्धाओं के जज्बे को किया सलाम, जीओसी ने कहा- सभी एकजुट होकर इस लड़ाई को जीतें उन्होंने बताया कि लाभार्थियों से अनुरोध है कि वह आवश्यक होने पर ही खातों से राशि निकालें। आपके खाते में जमा राशि आपके द्वारा कभी भी निकाली जा सकती है। अपने खातों में जमा राशि गांव में कार्यरत बैंक मित्र, बैंक द्वारा नियुक्त ग्राहक सेवा केंद्र अथवा एटीएम से भी प्राप्त कर सकते हैं। जिन्हें बैंक मित्र या एटीएम से राशि निकालने में असुविधा हो रही है वह अपने बैंक शाखा में जाकर भी पैसा निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ग्राहको से कहा गया है कि अति आवश्यक होने पर ही बैंक आए। अन्यथा बैंक मित्र के माध्यम से राशि निकालें और राशि लेते वक्त सामाजिक दूरी का पालन करें।
यह भी पढ़ेंः
जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में कर रही थी ड्यूटी उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खातों में डाली गयी धनराशि को तुरंत निकाल लें अन्यथा धनराशि वापस हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें और हड़बड़ी में घर से बाहर न निकलें। जरूरत के अनुसार ही एटीएम, बैंक मित्र अथवा बैंक से अपना राशि निकालें और अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ में शामिल होने से बचें। भीड़ में शामिल होने से आपकी जान को कोरोना वायरस महामारी का खतरा हो सकता है।