scriptवरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित जयनारायण शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी दलों के नेता | Senior Congress leader Pandit Jaynarayan Sharma died of heart attack | Patrika News
मेरठ

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित जयनारायण शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी दलों के नेता

Highlights
– सूरजकुंड श्मशान घाट पर किया जाएगापूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा का अंतिम संस्कार – कांग्रेसियों के साथ गमगीन हुआ शहर- प्रमुख गांधीवादी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में शुमार पं. जयनारायण शर्मा

मेरठJun 15, 2020 / 11:27 am

lokesh verma

meerut3.jpg
मेरठ. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा का देर रात निधन हो गया। पूर्व विधायक को रात दो बजे हार्ट अटैक आया और उनकी हृदय गति रूक गई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित जयनारायण शर्मा गांधीवादी चिंतक एवं कांग्रेस के वयोवृद्ध नेताओं में शुमार थे। उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस नेताओं के अलावा तमाम दलों के नेताओं का उनके आवास प्रहलाद वाटिका बुढ़ाना गेट स्थित घर पर सोमवार सुबह तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार सूरजकुंड श्मशान घाट पर किया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और भाजपा जनप्रतिनिधियों ने फोन कर शोक संवेदना प्रकट की। वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मैराजुददीन ने गहरा दुख जताया है। उनके अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व मंत्री मैराजुद्दीन अहमद, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, पूर्व एमएलसी एवं मेरठ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल, सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, नवनीत नागर, हरिकिशन आंबेडकर, युगांश राणा, अभिमन्यु त्यागी, मनजीत कोछड़, रोहित गुर्जर, रोहित जाखड़, अखिल कौशिक, सुमित शर्मा, दिनेश शर्मा, अनिरुद्ध त्यागी आदि शामिल रहे। गमगीन नेताओं ने उन्हें शानदार एवं व्यवहार कुशल नेता बताया। कांग्रेस के पीसीसी सदस्य सतीश शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा जैसा शालीन व ईमानदार नेता सदियों में एक पैदा होते हैं। पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा और सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने उन्हें शानदार व्यक्तित्व का धनी बताया।
पंडित जयनारायण शर्मा ने मेरठ काॅलेज से एमए, एलएलबी की पढ़ाई की थी। पढ़ाई के दौरान ही वे छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए और लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे। छात्र जीवन में अहिंसक आंदोलन में भूमिका निभाने पर जेल गए। वे कई साल तक मेरठ शहर कांग्रेस अध्यक्ष व जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। वहीं पंडित नवनीत नागर ने कहा कि ये कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है। पंडित जयनारायण जैसा नेता सदियों साल में एक बार पैदा होता है। उनके देहावसान से मेरठ और देश ने एक शांत नेता खो दिया।

Hindi News / Meerut / वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित जयनारायण शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी दलों के नेता

ट्रेंडिंग वीडियो