यह भी पढ़ेंः
कांवड़िये की वेशभूषा में कैंप में घुस गया ‘शाहरूख’, यहां किया उसने एेसा काम कि बुलानी पड़ी पुलिस कार्यक्रम में अश्लील डांस का आरोप एेतिहासिक बूढ़ा बाबा मेले में गुरुवार की रात आठ बजे रागिनी कार्यक्रम शुरू हुआ। इसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य डा. मीनाक्षी भराला आैर मोहम्मद शकील सैफी ने किया। यह कार्यक्रम चल ही रहा था कि संगीम सोम सेना के प्रदेशाध्यक्ष सचिन खटीक ने कार्यक्रम में अश्लील डांस करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद कार्यक्रम में काफी संख्या में सोम सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए आैर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। सोम सेना आैर रागिनी कमेटी के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गर्इ। इससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गर्इ। यहां हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस आैर पीएसी ने स्थिति संभाली आैर दोनों पक्षों को समझाया। सोम सेना के कार्यकर्ताआें का आरोप था कि एेतिहासिक मेले में रागिनी कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस दिखाए गए। इसलिए उन्होंने विरोध किया। काफी देर मशक्कत के बाद सोम सेना आैर रागिनी कमेटी की सहमति पर पुलिस ने यहां धार्मिक पाठ शुरू करवाया।
यह भी पढ़ेंः
VIDEO: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरे एडीजी, दिए ये निर्देश मामले पर इन्होंने एेसा कहा
सरधना थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि रागिनी कार्यक्रम में अश्लील डांस का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर संगीत सोम सेना ने विरोध किया था। इसके बाद रागिनी में डांस बंद करवा दिया गया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..