scriptराहुल गांधी को टीशर्ट में देख गिरगिट शरमा जाए, आजम, अतीक और मुख्तार दुष्ट, सीएम योगी भगवान – साक्षी महाराज | Sakshi Maharaj told in Meerut Azam Atiq and Mukhtar to be evil and taunted on Rahul Gandhi T-shirt | Patrika News
मेरठ

राहुल गांधी को टीशर्ट में देख गिरगिट शरमा जाए, आजम, अतीक और मुख्तार दुष्ट, सीएम योगी भगवान – साक्षी महाराज

मेरठ पहुंचे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल गांधी को टीशर्ट में देखकर गिरगिट शरमा जाए। उन्होंने आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को दुष्ट बताया और सीएम योगी को भगवान।

मेरठJan 06, 2023 / 07:32 pm

Kamta Tripathi

राहुल गांधी को टीशर्ट में देख गिरगिट शरमा जाए, आजम, अतीक और मुख्तार दुष्ट, सीएम योगी भगवान - साक्षी महाराज

मेरठ संत समागम कार्यक्रम में पहुंचे उन्नाव के सांसद डा.साक्षी जी महाराज

मेरठ में संत समागम के कार्यक्रम में पहुंचे उन्नाव के सांसद महामंडलेश्वर साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। मेरठ में वेस्ट एंड रोड स्थित जैन मंडप में अखिल भारतीय पंच निर्मोही अखाड़ा महामंडलेश्वर की ओर से संत समागम का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

स्कूल से 5 दिन की छुट्टी लेकर प्रेमी संग भागी टीचर, शादी रचाकर पहुंची थाने, पिता और भाई करते रहे तलाश


इस दौरान सांसद साक्षी महाराज ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को नाटक करार दिया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश के दो टुकटे किए वो देश को जोड़ने की बात कर रहे हैं। इस दौरान साक्षी महाराज ने कहा,’राहुल गांधी को टी-शर्ट में देखकर गिरगिट भी शरमा जाएगा।

यह भी पढ़ें

Video ; भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी ; भाजपा राज में इंजीनियर तल रहे पकोड़े

उन्होंने कहा कि राहुल कभी माला पहनते हैं, कभी जनेऊ बांधते हैं, कभी तुर्की टोपी पहनते हैं। कभी तिलक लगा लेते हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हास्यास्पद है। साक्षी जी महाराज ने कहा कि आजम खान हो या अतीक अहमद या फिर मुख्तार अंसारी सभी दुष्ट लोग हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी भगवान हैं और उनका हथियार बुलडोजर है।

Hindi News / Meerut / राहुल गांधी को टीशर्ट में देख गिरगिट शरमा जाए, आजम, अतीक और मुख्तार दुष्ट, सीएम योगी भगवान – साक्षी महाराज

ट्रेंडिंग वीडियो