scriptगोद देने के चार दिन बाद नवजात को देख भर आया मां का दिल, बोली- मेरे कलेजे का टुकड़ा… | ruckus due to adoption of newborn girl in meerut | Patrika News
मेरठ

गोद देने के चार दिन बाद नवजात को देख भर आया मां का दिल, बोली- मेरे कलेजे का टुकड़ा…

Highlights- मेरठ के थाना लालकुर्ती थाना क्षेत्र की घटना- रिश्तेदार को गोद देने के बाद मां ने फाड़ दिया एग्रीमेंट- हंगामे के बाद पुलिस ने बच्ची मां को सौंपी

मेरठMar 07, 2020 / 02:22 pm

lokesh verma

meerut2.jpg
मेरठ. बच्ची को जन्म देने के बाद मां ने उसे रिश्तेदार को गोद दे दिया। इसके लिए बकायदा लिखित रूप से एग्रीमेंट भी हुआ। चार दिन बाद उसी बच्ची को जब जन्म देने वाली मां ने देखा तो उसकी ममता जाग उठी। उसने रिश्तेदार से बच्ची को वापस लौटाने की बात कही, लेकिन रिश्तेदार ने बच्ची देने से मना कर दिया। गुस्साई मां ने लिखित एग्रीमेंट मौके पर ही फाड़ दिया। इसके बाद रात 12 बजे तक हंगामा होता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में समझौता करते हुए बच्ची को उसकी जन्म देने वाली मां के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: राहत भरी खबर! चीन के वुहान शहर से लौटे युवक समेत तीन संदिग्धों के सैंपल निगेटिव

दरअसल, यह घटना थाना लालकुर्ती क्षेत्र की है। लालकुर्ती निवासी अजय कुमार की दो बेटियां हैं, उनकी पत्नी तीसरी बार गर्भवती हुई थी। इसी बीच उन्होंने गाजियाबाद में रहने वाले रिश्तेदार दुष्यंत के साथ लिखित रूप से एक एग्रीमेंट किया, जिसमें लिखा था अजय की पत्नी बेटी को जन्म देती हैं तो उसका पालन पोषण दुष्यंत करेगा। इसके लिए उसे अस्पताल में डिलीवरी पर हुआ खर्च उठाना पड़ेगा। बेटा पैदा हुआ तो अजय उसे खुद ही रखेगा। दो मार्च को अजय की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। एग्रीमेंट के मुताबिक दुष्यंत ने अस्पताल का खर्च उठाया और वह बच्ची को लेकर चला गया। शनिवार को बच्ची की छठीं का आयोजन गाजियाबाद में था, जिसकी तैयारियां शुक्रवार से चल रही थीं। अजय ने दुष्यंत से कहा कि बच्ची को एक बार उसकी मां से मिलवा दो।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात दुष्यंत कार से नवजात को लेकर लालकुर्ती पहुंचा था। बच्ची को देखते ही मां के दिल में ममता जाग उठी। उसने पति से बच्ची को वापस मांगी। मां ने बच्ची को गोद में लिया और वापस देने से इनकार कर दिया। उसने लिखित एग्रीमेंट भी फाड़ दिया और कहा कि हमने कोई एग्रीमेंट नहीं किया है। सिर्फ एक या दो दिन को बच्ची दी थी। मैं अपने कलेजे के टुकड़े को अब किसी को नहीं दूंगी। इस पर हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया। वहीं बेचारा दुष्यंत बिना बच्ची लिए वापस गाजियाबाद लौट गया। रात में 12 बजे तक थाने में हंगामा होता रहा। करीब 1 बजे रात जाकर पूरा मामला शांत हुआ। इस बारे में जब एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि बच्ची को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। बच्ची उसकी मां को सौंप दी गई है।

Hindi News / Meerut / गोद देने के चार दिन बाद नवजात को देख भर आया मां का दिल, बोली- मेरे कलेजे का टुकड़ा…

ट्रेंडिंग वीडियो