scriptमेरठ में हाथों में लाठी, डंडे व तलवार लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं व युवतियां | rss women wing path sanchalan in meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ में हाथों में लाठी, डंडे व तलवार लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं व युवतियां

मेरठ में जिधर से भी गुजरा इनका काफिला, लोगों ने की पुष्‍प वर्षा

मेरठSep 30, 2017 / 11:50 am

sharad asthana

rss women wing

rss women wing

मेरठ। शहर में एेसा नजारा कम ही देखने को मिलता है, जब इतनी बड़ी संख्या में आरएसएस की महिला शाखा ने यहां पथ संचलन किया हो। करीब एक घंटे चले पथ संचलन में यह जिधर से भी गुजरा, इसका स्वागत हुआ आैर फूलों की वर्षा हुर्इ। संघ की वीरांगनाआें की टीम ने हाथ में लाठी व डंडे लेकर रामनवमी के मौके पर शुक्रवार को पथ संचलन करके नारी सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। कुछ के हाथ में तलवार भी देखी गई। पथ संचलन को देखने के लिए काफी भीड़ भी इक्ट्ठा हो गर्इ, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गर्इ।
शंकर आश्रम से शुरू हुआ
राष्ट्रीय सेविका समिति के तत्वावधान में स्थानीय शाखा का यह पथ संचलन र्इस्टर्न रोड स्थित शंकर आश्रम से शुरू हुआ। पथ संचलन र्इव्ज चौराहा, बच्चा पार्क, आरजी काॅलेज के सामने से वेस्टर्न रोड होते हुए काेआॅपरेटिव बैंक होते हुए वापस र्इस्टर्न रोड से शंकर आश्रम पर संपन्न हुआ। पथ संचलन में एक युवती जीप में भारत माता की वेषभूषा धारण किए थी। उसके हाथ में ध्वज भी था। भारत माता की जय के उद्घोष के साथ महिला स्वयं सेविकाएं आगे बढ़ रही थीं। इनमें कई सेविकाओं के हाथ में लाठी व डंडे भी थे। उनका जगह-जगह स्वागत हुआ आैर पुष्प वर्षा की गर्इ।
350 से ज्‍यादा स्‍वयं सेविकाएं हुई शामिल

पथ संचलन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा महिला स्वयं सेविकाएं शामिल रहीं। इनमें मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी डाॅ. सरोजिनी अग्रवाल, अंजू वारियर, राकेश सिरोही, नीता गुप्ता, मीनाक्षी कौशल, रीता चड्ढा, डाॅ. पायल अग्रवाल, तरुणा, वेदप्रभा शामिल रहीं। इस मौके पर कैंट विधायक सत्यप्रकाश अगवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल के साथ-साथ संघ के तमाम बड़े पदाधिकारी आैर भाजपा नेता शामिल रहे।
इस बार यह रहा खास
इस बार राष्ट्रीय सेविका समिति की आेर से पथ संचलन में ज्यादा महिला स्वयं सेविकाआें ने हिस्सा लिया। इनके साथ पुलिस फोर्स भी रहा। साथ ही महिला पुलिसकर्मी भी काफी संख्या में थी। महिला विंग का यह पथ संचलन जिधर से भी गुजरा, इनका स्वागत करने आैर पुष्प वर्षा करने वालों की भीड़ लग गर्इ। इस दौरान ट्रैफिक जाम भी लगा।

Hindi News / Meerut / मेरठ में हाथों में लाठी, डंडे व तलवार लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं व युवतियां

ट्रेंडिंग वीडियो