साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-2/15 निवासी अनवर मलिक लोहा कारोबारी हैं। अनवर ने बताया कि गुरुवार को वह अपनी फोर्च्युनर गाड़ी से हरिद्वार से घर लौट रहे थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे वह साहिबाबाद में करन गेट पुलिस चौकी से 20 मीटर दूर अपने घर की तरफ सर्विस रोड कि ओर मुड़े ही थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। सफारी सूट पहने दोनों बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी और बदमाशों ने कारोबारी अनवर से कहा कि तुम विकास दुबे गैंग के सदस्य हो।
यह भी कहा कि दुबे गैंग के सदस्यों के जो स्कैच पुलिस ने जारी किये हैं उनमे से एक का हुलिया तुम से मिलता है। अनवर ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि वह विकास दुबे को जानते तक नहीं और इस गैंग से उनका कोई लेना देना नहीं है। इस बीच अनवर को कुछ शक हुआ तो उन्होंने खुद को स्पेशल फोर्स का अधिकारी बताने वाले बदमाशों से परिचय पत्र दिखाने को कहा। इसी दाैरान बदमाशों ने पिस्टल की बट से कर दिया गया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। पीड़ित के ने तहरीर थाने में दी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।