मेरठ,गाजियाबाद,हापुड,नोएड आदि जिलों में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों का बुरा हाल है। चुनाव में लगी बसें यात्रियों को उपलब्ध नहीं होमने से उनको वापस लौटना पड़ रहा है। अधिकांश लोगों ने मतदान के लिए अपने घर जाने की इच्छा से अवकाश लिया था। लेकिन बस नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है। बस न मिलने से लोग ट्रेन से सफर कर लेते थे। लेकिन इस समय ट्रेनें भी बहुत कम चल रही हैं। मुरादाबाद से लौटे सुशील ने बताया कि 40 साल मेरठ में नौकरी की मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला हूं। प्रवेश विहार में अपना मकान है वोट भी वहीं की है। खेती बाड़ी देखने मुरादाबाद गया था मतदान के लिए आया हूं।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : युवा मुस्लिम वोटर सपा के लिए पैदा कर सकता है परेशानी,ओवैसी बन रहे मुसीबत भैसाली बस अड्डे पर मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के अलावा शामली,बिजनौर,गाजियाबाद और आनंदविहार के लिए बसों की जबरदस्त मारामारी पिछले दो दिन से है। शाम होने के बाद अनुबंधित बसों को चुनाव ड्यूटी में भेजने का फरमान आ गया। जिससे गाजियाबाद और कौशांबी के लिए भी बसों की कमी हो गई। भैसाली बस अडडे पर गाजियाबाद से लौटे सलीम ने बताया कि घर से बार बार फोन आ रहा था। उसके साथ गांव के दो साथी और थे बताया कि मोबाइल कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 10 को वोट डालने के लिए आये हैं। इसी तरह सोहराब गेट डिपो में मुरादाबाद, आगरा, बरेली से काफी संख्या में लोग अपने अपने घर जाने के लिए उतरे। यहां से अपने घर तक पहुंचने के लिए घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। भैसाली डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दो तीन दिन यात्रियों की संख्या अच्छी है। चुनाव के साथ विवाह आयोजनों के कारण हो सकते हैं। लेकिन अभी आधिकांश बसें चुनाव डयूटी में लगी हुई है। कुछ अतिरिक्त बसों को रूटों पर उतारने की व्यवस्था की जा रही है।