scriptChhapaak देखने पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा- नारी सशक्तिकरण की फिल्मों का विरोध बिल्कुल गलत, Video | RLD vice-president Jayant Chaudhary watch film Chhapak | Patrika News
मेरठ

Chhapaak देखने पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा- नारी सशक्तिकरण की फिल्मों का विरोध बिल्कुल गलत, Video

Highlights

मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल में रालोद उपाध्यक्ष ने देखी फिल्म
जयंत चौधरी के साथ पत्नी चारू ने भी देखी फिल्म ‘छपाक’
काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी फिल्म देखने पहुंचे

 

मेरठJan 12, 2020 / 03:08 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। फिल्म छपाक (Chhapaak) को लेकर पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। फिल्म में अभिनय करने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जेएनयू (JNU) पहुंचने के बाद से यह राजनीतिक रंग ले चुकी है। जिसका लाभ फिल्म को मिल रहा है। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) रविवार को अपनी पत्नी चारू (Charu) के साथ शॉप्रिक्स मॉल में फिल्म देखने पहुंचे। जयंत से पहले इस फिल्म को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी परिवार के साथ देख चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः लिफ्ट खराब होने से महिला समेत चार लोग फंसे रहे 3 घंटे, गेट काटकर निकालना पड़ा, देखें वीडियो

फिल्म देखने पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि हम लोग भले ही लड़कियों को प्राकृतिक शक्ति के रूप में पूजते हों, लेकिन समाज में फिर भी महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं मिलता। रविवार दोपहर को शॉप्रिक्स मॉल में एसिड अटैक को लेकर बनी दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ की तारीफ करते हुए राष्‍ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हमको महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा देना चाहिए। जयंत चौधरी के साथ उनकी पत्नी चारू भी थी। उन्होंने भी कहा कि हमको ऐसी महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए, जो ऐसे हादसों का शिकार होती हैं।
यह भी पढ़ेंः घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, कई घंटे बाद पहुंच रहीं स्टेशन

उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी इस फिल्म देखने के लिए यहां पर पहुंचे। जयंत चौधरी ने कहा कि छपाक जैसी फिल्में ही नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देती हैं, ऐसी फिल्मों का विरोध करना सरासर गलत है, जो लोग फिल्म के विरोध करने पर उतारू हैं, उन्हीं को गलत साबित करने के लिए वह फिल्म देखने के लिए आए हैं। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू में पहुंचने के बाद से कई स्थानों पर उनकी इस फिल्म का विरोध भी किया जा रहा है।

Hindi News / Meerut / Chhapaak देखने पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा- नारी सशक्तिकरण की फिल्मों का विरोध बिल्कुल गलत, Video

ट्रेंडिंग वीडियो