scriptवेस्ट यूपी के इस प्रतिष्ठित कालेज ने शिक्षिकाओं के लिए जारी किया यह फरमान, इस पर मच रहा बवाल | RG girls College Meerut principle order teachers come to wear saris | Patrika News
मेरठ

वेस्ट यूपी के इस प्रतिष्ठित कालेज ने शिक्षिकाओं के लिए जारी किया यह फरमान, इस पर मच रहा बवाल

शिक्षिकाआें ने इस फरमान को मानने से इनकार किया

मेरठAug 01, 2018 / 08:18 pm

sanjay sharma

meerut

वेस्ट यूपी के इस प्रतिष्ठित कालेज ने शिक्षिकाओं के लिए जारी किया यह फरमान, इस पर मच रहा बवाल

मेरठ। मेरठ का प्रतिष्ठित आरजी गर्ल्स कालेज अपने तुगलकी फरमान के लिए जाना जाता है। अभी कुछ माह पूर्व ही इस कालेज ने छात्राओं को मुंह पर कपड़ा बांधकर कालेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। जिसका छात्राओं द्वारा और सामाजिक संस्थाओं द्वारा कड़ा विरोध किया गया था। लेकिन अब कालेज की प्राचार्या ने एक और तुगलकी फरमान शिक्षिकाओं के लिए जारी कर दिया है। जिसको लेकर महिला आयोग तक बवाल मच चुका है। कालेज के इस तुगलकी फरमान को महिला अधिकारों के हनन के रूप में देखा जा रहा है। शिक्षिकाओं के लिए तुगलकी फरमान लागू कर दिया है। प्राचार्या ने कालेज परिसर में एक नोटिस चस्पा करवाया है।
यह भी पढ़ेंः सावन शिवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त में करें जलाभिषेक, इस दिन व्रत पारण का यह है शुभ समय

कालेज परिसर में बिना साड़ी पहनें न आएं

जिसमें लिखा है कि शिक्षिकाएं कालेज परिसर में बिना साड़ी के न आएं। कालेज ने शिक्षिकाओं की सभा में लिए गए निर्णयों में से एक है साड़ी पहनने की बाध्यता करना। कालेज के इस तुगलकी निर्णय से कालेज की शिक्षिकाओं में रोष है। कालेज ने जिस तरह से निर्देश दिए हैं उससे साफ है कि शिक्षिकाओं का साड़ी बिना काम नहीं चलेगा। शिक्षिकाओं ने ड्रेस को लेकर दिए निर्देशों को महिला की निजता पर हमला बताया है।
यह भी पढ़ेंः Breaking: कांवड़ यात्रा की वजह से इस जनपद के सभी स्कूल-कालेजों में तीन से नौ अगस्त तक अवकाश घोषित

शिक्षिकाआें ने कहा- बाध्य करना ठीक नहीं

नौ जुलाई को कालेज परिसर में शिक्षिकाओं की सभा बुलाई गई थी। कालेज प्राचार्या डॉ. अर्चना शर्मा ने इस बैठक में जिन बिदुओं पर विचार हुआ उससे संबंधित नोटिस जारी करते हुए सभी शिक्षिकाओं को दिए गए। इसमें सबसे आखिरी निर्देश में लिखा गया कि सभी शिक्षिकाओं को विद्यालय में साड़ी पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षिकाओं का कहना है कि आज देश में महिलाएं उच्च पदों से लेकर हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं ऐसे में वहां छात्राओं को शिक्षा देने वाले कालेज में शिक्षिकाओं को साड़ी के लिए बाध्य करने से क्या संदेश जाएगा। शिक्षिकाओं का कहना है कि वे इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग में उठाएंगी। किसी शिक्षिका ने इसकी कापी महिला आयोग को भेज भी दी है। जिसको संज्ञान में लेकर महिला आयोग ने कालेज से जवाब-तलब किया है।

Hindi News / Meerut / वेस्ट यूपी के इस प्रतिष्ठित कालेज ने शिक्षिकाओं के लिए जारी किया यह फरमान, इस पर मच रहा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो