scriptइस शहर में मुसलमानों ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का इस तरह किया जबर्दस्त विरोध | Rashtriya muslim manch workers protest against Saifuddin Soz statement | Patrika News
मेरठ

इस शहर में मुसलमानों ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का इस तरह किया जबर्दस्त विरोध

काग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने एक बयान देकर किया था कश्मीर की आजादी का समर्थन।

मेरठJun 22, 2018 / 08:48 pm

Rahul Chauhan

Demo pic

इस शहर में मुसलमानों ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का इस तरह किया जबर्दस्त विरोध

मेरठ। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आतंकवाद, गुलाम नबी आजाद, सैफुद्दीन सोज का पुतला फूंका। मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये लोग भारत में रहने लायक नहीं हैं। यह लोग देश में अशांति व अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म


क्या था मामला
जम्मू-कश्मीर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के विवादित बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के ही एक अन्य बड़े नेता सैफुद्दीन सोज ने जम्मू-कश्मीर की आजादी का समर्थन कर विवाद को और तूल दे दिया है। सोज ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी पाना है। जो भारत नहीं होने देना चाहता। सोज ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कश्मीर की आजादी इससे जुड़े देशों के कारण संभव नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि कश्मीर के लोग पाकिस्तान के साथ इसका विलय नहीं कराना चाहते हैं। सोज के इस बयान के बाद उनका जबर्दस्त विरोध भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें

गैस पर खाना बना रही थी महिला, अचानक रेगुलेटर में लग गई आग उसके बाद…


protest in meerut
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के इस अभियान की मेरठ में खुली पोल तो भड़के कमिश्नर ने दिए ये आदेश


मेरठ में भी सोज के इस बयान के बाद मुस्लिम हलकों में भारी विरोध दर्ज किया जा रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की शाहिन परवेज ने कहा कि कश्मीर के नौजवानों को देश के खिलाफ ये लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। अब हम इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। जब काश्मीर में बाढ़ आई थी तब यह लोग कहां थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना के द्वारा काश्मीर के लोगों की रक्षा की थी। क्योंकि कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा।

यह भी देखें-दुल्हन को जेसीबी मशीन में बैठाकर घर लाया ये दूल्हा

protest in meerut
आज बुद्धिहीन नेता भारतीय सेना पर आरोप लगा रहे हैं, जिन पर धिक्कार है! इन लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने यहां से ऐसे गद्दार नेताओं को निकाल देना चाहिए। ऐसे गद्दारों की देश के भीतर कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस अपने नेता के विवादित बयान पर चुप है। वह कोई एक्शन नहीं ले रही है।

Hindi News / Meerut / इस शहर में मुसलमानों ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का इस तरह किया जबर्दस्त विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो