डीजीपी ने बताया कि वेस्ट यूपी अपराध की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील है। यहां का अपराध दिल्ली और पूरे प्रदेश को प्रभावित करता है। डीजीपी ने इससे पहले जोन के सभी जनपदों के कप्तान और नोएडा के कमिश्नर के साथ मीटिंग की। सभी कप्तानों और कमिश्नर से पुलिस की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे ताकि उन पर काम हो सके। डीजीपी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सभी जनपदों में कड़ी सुरक्षा की जा रही है। एडीजी और आईजी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे । सभी जनप्रतिनिधियों से डीजीपी ने अलग-अलग वार्ता की। इस दौरान अफसरों की कार्यशैली के बारे में बातचीत हुई और अपराध को लेकर जानकारी ली गयी।
डीजीपी ने दिए निर्देश थाने आने वाले हर फरियादी की फरियाद काे गंभीरता से लिया जाए साइबर अपराध के लिए लोगों काे जागरूक करना भी जरूरी है पुलिस काे साइबर अपराधियों से एक कदम आगे रहना होगा
महिला अपराध के मामलों काे गंंभीरता से लने की जरूरत है पश्चिमी यूपी का अपराध यूपी और दिल्ली काे प्रभावित करता है पुलिस-पब्लिक के रिश्ते और अधिक सरल बनाने की जरूरत