scriptIndian Railway update news: मेरठ से चलने वाली राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त | Rajyarani Express and Nauchandi Express running from Meerut will remain canceled due to railway block | Patrika News
मेरठ

Indian Railway update news: मेरठ से चलने वाली राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त

Indian Railway update news : मेरठ सिटी स्टेशन से चलने वाली राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस फिर से कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दी गई हैं।

मेरठApr 05, 2023 / 12:39 pm

Kamta Tripathi

Indian Railway update news: मेरठ से चलने वाली राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त

मेरठ से चलने वाली राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त

मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। लखनऊ तक चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 22453-54 और नौचंदी एक्सप्रेस 14511-12 को रेलवे ने निरस्त कर दिया है।


रेल मंडल के रोजा-मुरादाबाद रेल खंड में 8 से 12 अप्रैल तक व बांथरा स्टेशन पर 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने इतना लंबा ब्लॉक लिया है।
इस कारण मेरठ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। मेरठ के सिटी स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 12 अप्रैल और 14511-12 नौचंदी एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 12 अप्रैल यानी तीन दिन तक निरस्त रहेगी। इससे प्रयागराज और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

यूपी की वो मुस्लिम महिला जो 20 साल रही भारतीय महिला हाकी संघ की अध्यक्ष

बता दें कि मेरठ और सहारनपुर मंडल के यात्रियों को लखनऊ जाने के लिए एकमात्र ट्रेन नौचंदी एक्सप्रेस है। इसके अलावा राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से होकर चलती है। इससे पहले भी दोनों ट्रेनों को रेलवे निरस्त करता रहा है।

Hindi News / Meerut / Indian Railway update news: मेरठ से चलने वाली राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो