एक भैंस की कीमत में खरीद सकते हैं 45 Fortuner, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
Meerut News: मेरठ के पशु मेले में एक भैंसे की कीमत ने सबके होश उड़ा दिए हैं। इस भैंसे की कीमत में आप करीब 15 फॉर्चूनर खरीद सकते हैं। यह भैंस मेले का आकर्षण बनी हुई है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कृषि मेला लगा हुआ है। इस मेले में सेलिब्रिटी भैंसे आए हैं। ऐसा भैंसे जो डाइट में काजू, बादाम खाते हैं और कीमत करोड़ों में है। भैसों का नाम भी इंसानी नाम की तरह रखा गया है- अनमोल, विधायक और गोलू 2 है। ये भैंसे इतनी महंगी हैं कि इनके दामों में कई मर्सिडीज और फरारी खरीदे जा सकते हैं।
मेले में तीन भैंसे चर्चा का विषय बने हुए हैं। इनमें सबसे महंगी भैंस का नाम अनमोल है, जिसकी कीमत 23 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि एक TOYOTA FORTUNER की कीमत करीब 51 लाख रुपए है। इसका मतलब है कि एक भैंस के बदले आप करीब 45 TOYOTA FORTUNER खरीद सकते हैं।
भैंसों के साथ सेल्फी खींच रहे लोग
अनमोल के बाद सबसे महंगे भैंसे का नाम है-विधायक, जिसकी कीमत 20 करोड़ है और छोटू गोलू 2 की कीमत 10 करोड़ रुपए है। इन भैंसों के मालिक इनका सीमन हजारों रुपए में बेचते हैं और वे भैंसे को बेचना नहीं चाहते। इतनी महंगी भैसों को देखने के लिए लोग मेले में आ रहे हैं और इनके साथ सेल्फी भी खींच रहे हैं।
सिरसा के रहने वाले पलविंदर का भैंसा अनमोल मेले का सबसे महंगा भैंसा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भैंसे की उम्र करीब 8 साल है। इतना ही नहीं, बदलते मौसम के हिसाब से अनमोल खाना खाता है। साथ ही, काजू , बादाम, छोले भी इसकी खुराकी में शामिल हैं। लगभग एक दिन में इस की खुराक का खर्चा ₹1500 के आसपास आता है।
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नरेंद्र सिंह मेले में अपने भैंसे गोलू टू और भैंसे विधायक को लेकर पहुंचे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नरेंद्र सिंह पद्मश्री सम्मानित किसान हैं और उनको यह अवार्ड डेयरी क्षेत्र में कार्य करने के लिए मिला था। नरेंद्र सिंह एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि विधायक के पिता गोलू टू है और दादा का नाम गोलू वन था। वहीं, विधायक के परदादा का नाम गोलू था। इन भैंसों के आने-जाने के लिए AC वैन तैयार की गई है।
Hindi News / Meerut / एक भैंस की कीमत में खरीद सकते हैं 45 Fortuner, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश