Meerut Weather Update Today मेरठ सहित पश्चिमी उप्र और एनसीआर के जिलों में पिछले 12 घंटे से कहीं पर रिमझिम तो कहीं पर झमाझम तेज बारिश हो रही है। मेरठ में शुक्रवार की शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने रात में रफ्तार पकड़ी तो मौसम बदल गया। मेरठ का मौसम इस समय काफी सुहाना है। पश्चिमी उप्र का तापमान में भी कमी आई है। मेरठ बारिश से पूरी तरह से सराबोर हो गया है। बारिश से एक्यूआई में सुधार हुआ है। आज भी मेरठ सहित पश्चिमी उप्र और एनसीआर में बारिश के आसार बने हुए हैं।
मेरठ•Oct 08, 2022 / 08:19 am•
Kamta Tripathi
Meerut Weather Update Today : मेरठ सहित इन इलाकों में हो रही झमाझम बारिश,आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Hindi News / Meerut / Meerut Weather Update Today : 12 घंटे से मेरठ सहित इन इलाकों में झमाझम बारिश,जानिए आज मौसम का हाल