राहत की बात है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने आज 8 सितंबर की रात से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग IMD ने आज रात से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश के हर ब्लाक में बनेगा अग्निशमन केंद्र, तैयार होंगे 72 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्रमौसम विभाग IMD ने X पर जारी किए मौसम बुलेटिन में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र की वजह से अगले 3 से 4 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश होने के संकेत हैं। अगले 4-5 दिनों तक मानसूनी गतिविधियां प्रायद्विपीय भारत, मध्य और पूर्वोत्तर भारत तक सीमित रहेगी। इस दौरान अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। दो दिनों के बाद मौसम खुशनुमा होने के आसार हैं और बारिश हो सकती है।