scriptCAA: हम थे 10-20 और वे गलियों से निकलकर आ गए थे हजारों की संख्या में, हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो…देखें वीडियो | RAF jawans injured on Hapur Road Meerut due to CAA protest | Patrika News
मेरठ

CAA: हम थे 10-20 और वे गलियों से निकलकर आ गए थे हजारों की संख्या में, हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो…देखें वीडियो

Highlights

मेरठ में शुक्रवार को हापुड़ रोड पर हुए बवाल में घायल आरएएफ जवानों ने बताया हाल
बवालियों की फायरिंग में आरएएफ के सब-इंस्पेक्टर समेत तीन हुए थे घायल
सब-इंस्पेक्टर वीडी शुक्ला को लगी थी बवालियों की गोली, बतायी उस दिन की स्थिति

 

मेरठDec 23, 2019 / 04:00 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में शुक्रवार की दोपहर को मेरठ में जमकर बवाल हुआ। हापुड़ रोड पर हजारों की संख्या में भीड़ ने तोडफ़ोड़, पथराव, आगजनी और फायरिंग की थी। उस समय किसी को ये अंदेशा नहीं था कि हापुड़ रोड और लिसाड़ी गेट इलाकों में क्या होने जा रहा है। हापुड़ रोड पर ज्यादा बवाल मचा। शाम चार बजे के आसपास इस्लामाबाद पुलिस चौकी के पास आरएएफ (RAF) के जवान भी तैनात थे। इसमें सब-इंस्पेक्टर वीडी शुक्ला, जवान अनुज कुमार और बलजीत कौर मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः CAA: बवाल में कश्मीरियों और बांग्लादेशियों के शामिल होने का अंदेशा, शुरू हुई जांच, देखें वीडियो

सब-इंस्पेक्टर वीडी शुक्ला ने बताया कि उस समय हम 10-20 थे। गलियों से निकलकर हजारों की भीड़ हमारे सामने आ गई थी, जो लगातार आगे बढ़ रही थी। हमारी चेतावनी के बाद भी भीड कुछ नहीं सुन रही थी। जब स्थिति बेकाबू हो गई थी हमने हवा में फायरिंग की। इसके बाद भीड़ ने भी फायरिंग शुरू कर दी थी। तभी एक गोली उनके पैर में आकर लगी। घायल अवस्था में भी वह वहीं डटे रहे। सूचना मिलने के बाद अन्य फोर्स वहां पहुंच गया था। तब मुझे वहां से हटाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
meerut
यहीं पर जवान अनुज कुमार और महिला जवान बलजीत कौर भी थे, जो बवालियों के पथराव में घायल हुए। बलजीत कौर ने बताया कि हजारों की भीड़ आ गई थी। हम उन्हें लगातार रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ ने सड़क और घरों की छतों से पथराव शुरू कर दिया था। भीड़ हमारी कोई बात नहीं मान रही थी। काफी पथराव हुआ था। वह आगे चल रही थी, इसी दौरान पथराव में वह घायल हो गई। यहां तैनात आरएएफ के जवान अनुज कुमार और पुलिसकर्मी अंकित राठी को भी पैर और हाथों में चोटें लगी।

Hindi News / Meerut / CAA: हम थे 10-20 और वे गलियों से निकलकर आ गए थे हजारों की संख्या में, हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो…देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो