यह भी पढ़ेंः
Pulwama Encounter: पिछली बार ड्यूटी पर लौटते समय शहीद अजय ने पत्नी से किया था ये वादा, अापकी आंखें भी हो जाएंगी नम नीरज ने बताया कि जब उसे अजय के शहीद होने का समाचार मिला तो वह सीधा अजय के गांव पहुंच गया। अजय के घर माहौल बहुत गमगीन था। शहीद अजय के बेटे आरव को उसके बाबा वीरपाल लेकर बैठे थे। वीरपाल भी सेना से रिटायर्ड है। वीरपाल की आंखों में आंसू नहीं थे। उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व था। अजय के परिजनों ने बताया कि सुबह उन्हें सैन्य अधिकारियों ने फोन पर उनकी शहादत की सूचना दी। अजय एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे। 30 जनवरी को ही ड्यूटी पर गए थे। अजय का एक बेटा आरव है जोकि ढाई साल का है। उनके पिता वीरपाल भी सेना से सेवानिवृत्त हैं।
यह भी पढ़ेंः
Big Breaking: पुलवामा में हुई मुठभेड़ में शहीद हुआ यूपी के इस जिले का जवान, खबर सुनते ही पत्नी हुई बेहोश अजय की शहादत की सूचना मिलते ही पत्नी डिंपल बेहोश हो गई। उनको घर की महिलाओं ने संभाला। अजय के घर में हाहाकार मचा हुआ है। उनके परिजनों और रिश्तेदारों को जैसे-जैसे अजय के शहीद होने की सूचना मिल रही है। वैसे-वैसे लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। घर और गांव में चारों ओर अजय की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं। अजय के पिता वीरपाल का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर भी गर्व है कि उनके बेटा अपने शहीद जवानों की शहादत का बदला लेकर शहीद हुआ है।