यह भी पढ़ेंः
कर्मवीर: कोरोना हॉटस्पॉट को स्वच्छ करने में जुटा दीपक, कहा- यही समय है जब लोगों के ज्यादा काम आ सकूं कैंट क्षेत्र के रजबन बाजार में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से यहां हड़कंप मच गया है, क्योंकि मेरठ के कैंट क्षेत्र में अभी तक कोई भी संक्रमित नहीं मिला था। यहां एक गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे लेने उसके घर पहुंची तो एंबुलेंस में बैठते ही महिला रोने लगी। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः
Coronavirus: कोरोना मरीज की जानकारी छिपाने पर अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा, लाइसेंस भी निलंबित बता दें कि मेरठ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को आंकड़ा 74 था, जो अब 75 पर पहुंच गया है। जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या अब 21 हो गई है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला रजबन बाजार पहुंचा और महिला को एंबुलेंस से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया। बताया जाता है कि महिला की जांच के लिए एक दिन पहले सैंपल लिया गया था। सोमवार को सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली। इस संबंध मेे सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि महिला मरीज को मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। महिला के पति और उसके परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है।