script10 फीट गहरे नाले में उतरकर पुलिसकर्मी ने बचाई पिल्लों की जान, वीडियो | Policeman saved life of puppy fell in drain video viral | Patrika News
मेरठ

10 फीट गहरे नाले में उतरकर पुलिसकर्मी ने बचाई पिल्लों की जान, वीडियो

मेरठ के गंगानगर थाने के सामने नाले में दो पिल्ले गिर गए थे। पुलिसकर्मी ने ठंड की परवाह किए बिना पिल्लों को बचाया।

मेरठJan 09, 2023 / 07:24 pm

Adarsh Shivam

pille.jpg
मेरठ के इस पुलिसकर्मी ने 10 फीट गहरे नाले में गिरे कुत्ते के पिल्लो को बाहर निकाला। ये पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहे थे तभी उन्होंने पिल्लों के रोने की आवाज सुनी। वो नाले में उतर गए और कुत्ते के बच्चे को बचा लिया। इस ठिठुरते ठंड में पिल्लों को गर्मी दिलाने के लिए आग भी जलाई।
यह भी पढ़ें: क्लास 8th के स्टूडेंट को लड़की से हुआ एकतरफा प्यार, जब नहीं मानी तो गर्दन पर चाकू रखकर भर दी मांग

पुलिसकर्मी की इस सराहनीय काम के लिए लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। नाले से बाहर निकलने के बाद पिल्ले अपनी मां के साथ चले गए। पिल्लों को बचाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी राजीव कुमार पिल्लों को निकालते दिख रहे हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h1yzo
सुनसान सड़क पर पिल्लों की रोने की आवाज आई
घटना मेरठ के गंगानगर थाने के सामने का है। रविवार देर रात थाने के सामने नाले में दो पिल्ले गिर गए थे। थाने के सामने गहरा नाला है। जब सुनसान सड़क पर पिल्लों की रोने की आवाज आई। पुलिसकर्मी राजीवकुमार ने टार्च के उजाले में देखा कि नाले में दो पिल्ले गिरे हुए हैं। दोनों ही पिल्ले बाहर आने के लिए छटपटा रहे थे।
राजीव कुमार ने पहले डंडा के सहारे पिल्लों को बाहर निकालने का प्रयास किया। पिल्ले छोटे होने की वजह से डंडे की मदद से ऊपर नहीं आ सके। इसके बाद पुलिसकर्मी ने ठिठुरती ठंड में सर्दी की परवाह किए बिना नाले में उतर गए और पिल्ले की जान बचाई। पिल्लों को बाहर निकालने के बाद पुलिसकर्मी ने इनको साफ पानी से नहलाया गया। फिर आग जलाकर उनको गर्माहट दी।

Hindi News / Meerut / 10 फीट गहरे नाले में उतरकर पुलिसकर्मी ने बचाई पिल्लों की जान, वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो