छुट्टी के बावजूद पीसीआर पर पहुंचे सिपाही ने इंचार्ज दरोगा काे पीट-पीट कर दिया ये हाल
इस वजह से थाने पहुंचे युवक-युवती
दरअसल मेरठ के मवाना मौहल्ला में परिवर्तित नाम सलिम अपने परिवार के साथ रहता है। उसे पिछले दो सालों से पड़ोस की ही एक युवती से मौहब्बत हो गर्इ। युवती भी सलिम से इतनी ही मौहब्बत करती थी। लेकिन दोनों की एक ही बिरादरी होने के वजह से दोनों परिजन शादी के खिलाफ थे। इसी के चलते सोमवार को युवती अपनी एक सहेली के साथ मवाना कोतवाली पहुंच गई। कुछ देर बाद युवती सलिम भी कोतवाली पहुंचा। दोनों ने इंस्पेक्टर मवाना के सामने खुद को बालिग बताते हुए शादी की इच्छा जाहिर की। साथ ही युवती के परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए घर लौटने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया। उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने ये कदम खुद ही उठा लिया।
एडीजी ने खोला राज बागपत जेल में क्यों नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस ने काजी के मदद लेकर कराया ये काम
मंगलवार की सुबह पुलिस ने थाने के निकट एक मस्जिद में काजी की मदद से युवक आैर युवती का निकाह करा दिया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई। थाने में युवक को पुलिस ने ये कसम दिलाई कि वह कभी युवती का साथ नहीं छोड़ेगा। वहीं निकाह के बाद एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव और सीओ यूएन मिश्रा ने युवती युवती द्वारा परिजनों से अपनी जान का खतरा जताने पर सुरक्षा का आश्वासन देते हुए विवाहित जोड़े को युवक के घर पहुंचाया।