scriptBig Breaking: पाकिस्तान नौकरी करने गया युवक आईएसआर्इ एजेंट बनकर भारत लौटा, इसके पास से मिले सेना के गोपनीय दस्तावेज | police caught isi agent in khurja with Confidential documents | Patrika News
मेरठ

Big Breaking: पाकिस्तान नौकरी करने गया युवक आईएसआर्इ एजेंट बनकर भारत लौटा, इसके पास से मिले सेना के गोपनीय दस्तावेज

खुर्जा का रहने वाला है आर्इएसआर्इ एजेंट, पाकिस्तान को भेजता था सूचनाएं
 

मेरठOct 27, 2018 / 10:51 am

sanjay sharma

meerut

Big Breaking: पाकिस्तान नौकरी करने गया युवक आईएसआर्इ एजेंट बनकर भारत लौटा, इसके पास से मिले सेना के गोपनीय दस्तावेज

मेरठ। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर भारत के बेरोजगार और युवा पीढ़ी है। पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के अधिकारी भारतीय युवा पीढ़ी की कमजोरी का लाभ उठाकर उनसे देश में ही जासूसी करवाने के नाम पर लाखों रूपये देती है। पकड़े गए युवक ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारत के सैन्य क्षेत्रों की जासूसी करता था। खुर्जा से पकड़ा गया ये युवक मेरठ छावनी की जासूसी कर रहा था। भारतीय सैन्य छावनियों में मेरठ की सैन्य छावनी बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। अभी कुछ दिन पहले भारतीय सेना का जवान कंचन सिंह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता पकड़ा गया। अब खुर्जा से एक आर्इएसआर्इ एजेंट को खुर्जा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आईएसआई का ये गुर्गा मेरठ सैन्य छावनियों की जानकारी एकत्र कर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेज रहा था। इस आईएसआई एजेंट का नाम खुर्जा निवासी जाहिद पुत्र अलीम अंसारी है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ छावनी में जासूसीः पाकिस्तान की सेना कर रही थी सिग्नल फ्रीक्वेंसी को कैच करने की कोशिश!

पाकिस्तान गया था नौकरी की तलाश में

पुलिस सूत्रों के अनुसार जाहिद बेरोजगार था और वह 2012 से 2014 के बीच पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में नौकरी की तलाश में गया था। वह वहां पर नौकरी तलाश रहा था तभी उसकी मुलाकात पाकिस्तान खुफिया एजेंट से हुई जो आईएसआई के लिए काम करता था। एजेंट ने उसे इस्लामाबाद में कमरा किराए पर दिलवाया। इसके बाद उसे वहां पर मजदूरी के लिए काम मिल गया, लेकिन मजदूरी के काम से वह संतुष्ट नहीं था। यह बात उसने आईएसआई एजेंट को बताई तो उसने ज्यादा रुपये का लालच दिया और 50 हजार रूपये देकर वापस भारत भेज दिया। उसको यहां पर मेरठ छावनी तथा गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की जानकारी जुटाने का काम दिया गया। इस काम को जाहिद 2015 से कर रहा है। वह कई बार हिंडन एयरबेस गया और मेरठ की छावनी में भी घूमा। वह यहां के फोटो खींचकर पाकिस्तान भेजा करता था। पकड़े गए आईएसआई एजेंट जाहिद से खुफिया विभाग के अलावा एटीएस की टीम भी पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: सेना का जवान पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड को भेजता था सैन्य इलाके में खडे़ होकर ली गई सेल्फी, गिरफ्तार

वाट्स एेप वीडियो काॅल में दिखाता था लोकेशन

जाहिद ने बताया कि उसके मोबाइल का पूरा खर्च आईएसआई एजेंट उठाता था। वह मेरठ महीने में कई बार आता था और यहां से वाट्स एेप वीडियो कालिंग कर सैन्य क्षेत्र की लोकेशन पाकिस्तान को दिखाता था। उसके मोबाइल में एक दर्जन से अधिक पाकिस्तानी लोगों के नंबर मिले हैं।

Hindi News / Meerut / Big Breaking: पाकिस्तान नौकरी करने गया युवक आईएसआर्इ एजेंट बनकर भारत लौटा, इसके पास से मिले सेना के गोपनीय दस्तावेज

ट्रेंडिंग वीडियो