script200 झुग्गी-झोपड़ी जलाने और बवाल का आरोपी शिमला में कर रहा था मौजमस्ती, पुलिस ने इस तरह पकड़ा | Police arrested main accused of meerut bawal in shimla | Patrika News
मेरठ

200 झुग्गी-झोपड़ी जलाने और बवाल का आरोपी शिमला में कर रहा था मौजमस्ती, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

खास बातें

छह महीने पहले मेरठ के मछेरान में हुआ था बवाल
पुलिस को तलाश थी मुख्य आरोपी हाजी सईद की
शिमला में पहुंचकर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

 

मेरठAug 25, 2019 / 11:56 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। छह महीने पहले मछेरान भूसा मंडी में 200 झुग्गी-झोपड़ी जलाने और उसके बाद हुए बवाल के आरोपी हाजी सईद को पुलिस तभी से तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। फिर अचानक पुलिस को सईद के बारे में ऐसा क्लू मिला कि पुलिस कुछ घंटों बाद ही उसके पास पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः आतंकियों को सबक सिखाने वाले कमांडो को पुलिस ने भेज दिया जेल, गृह मंत्रालय तक पहुंचा मामला

छह मार्च को हुआ था मेरठ में बवाल

इस साल छह मार्च को मेरठ के अतिसंवेदनशील मछेरान की भूसा मंडी में कैंट बोर्ड की टीम अवैध निर्माण व कब्जे हटाने के लिए पहुंची थी। वहां के लोगों ने इसका विरोध किया। इसी दौरान यहां की 200 झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई थी। इसके बाद यहां के लोगों ने बवाल किया था और तोड़फोड़ व आगजनी की थी। बवाली पुलिस से भी भिड़े थे। पुलिस ने इस घटना केे कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हाजी सईद उस समय गायब हो गया था। हाजी सईद पर आठ मुकदमे हैं। पुलिस इस मामले में उसकी तभी से तलाश कर रही थी, लेेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था।
यह भी पढ़ेंः निकाह वाले दिन बेटी ने माता-पिता की सुन ली ये बात और पहुंच गई पुलिस के पास, फिर ये हुआ…

आरोपी शिमला में कर रहा था मौजमस्ती

हाल ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर हाजी सईद ने सोशल मीडिया में अपने फोटो डाले थे। इसमें वह अपने साथियों के साथ शिमला में याक पर बैठकर मौजमस्ती करता दिख रहा था। ये फोटो वायरल होने के बाद पुलिस तक भी यह जानकारी पहुंची। पुलिस इन फोटो के जरिए उसकी लोकेशन तलाशने में जुट गई। इन फोटो की लोकेशन शिमला में मिली। एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि हाजी सईद की लोकेशन मिलने के बाद यहां से थाना सदर बाजार पुलिस की टीम शिमला भेजी गई और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Meerut / 200 झुग्गी-झोपड़ी जलाने और बवाल का आरोपी शिमला में कर रहा था मौजमस्ती, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो