बस्ती से बहकाकर लाया था दो लड़कियों को आफताब ने पुलिस को बताया कि बस्ती जनपद के रुदौली थाना के अंतर्गत रहने वाली दो लड़कियों का मतांतरण कराने की नीयत से ही मवाना लाया था। उसने बताया कि तीन वर्ष पहले 22 वर्षीय युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। युवती से उसने प्यार का नाटक किया। युवती की 15 साल की सहेली से संपर्क किया। उसको भी नौकरी का झांसा दिया। अभी तक दोनों लड़कियों को मालूम भी नहीं था कि उन्हें धर्मांतरण के लिए लाया गया था। एसएसपी ने बताया कि मवाना में आफताब का संपर्क किस-किस से है। इसकी पड़ताल भी की जा रही है।
यह भी देखें: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था यह काम, 27 हुए गिरफ्तार मवाना के नंदू ने अपना मकान आफताब को किसके कहने पर किराए पर दिया था। इसके बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है। नाबालिग छात्रा का भाई और मां मवाना पहुंचा। उसने बताया कि थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी, लेकिन उन्हें भरोसा नहीं था कि अब कभी वह बहन से मिलेगा। साथी छात्रा उनसे एक किलोमीटर दूरी पर रहती है। उन्होंने बताया कि हमारी बेटी को नौकरी का लालच दिया गया था। पुलिस शातिर आफताब से पूछताछ कर रही है।