scriptPNG Price increase in Meerut : मेरठ में बढ़े PNG के दाम, आम आदमी को महंगाई का एक और झटका | PNG price increase today in NCR including Meerut | Patrika News
मेरठ

PNG Price increase in Meerut : मेरठ में बढ़े PNG के दाम, आम आदमी को महंगाई का एक और झटका

PNG Price increased in Meerut मेरठवासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है। मेरठ में पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। एक सप्ताह में दूसरी बार पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। मेरठ में पीएनजी के दामों में तीन रुपये की वृद्धि की गई है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत,शामली,बिजनौर में अब पीएनजी की कीमत 56.97 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर हो गई है। जिन घरों में खाना पकाने वाली गैस पाइप लाइन है उनके लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

मेरठOct 08, 2022 / 08:50 am

Kamta Tripathi

PNG Prices increased in Meerut : मेरठ में बढ़े PNG के दाम, आम आदमी को महंगाई का एक और झटका

PNG Prices increased in Meerut : मेरठ में बढ़े PNG के दाम, आम आदमी को महंगाई का एक और झटका

PNG Price increased in Meerut अक्टूबर के शुरूआती दिनों में सरकार ने भले ही पेट्रोल डीजल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि नहीं की हो। लेकिन पीएनजी के दामों में अब तक दो बार बढ़ोत्तरी कर दी है। पीएनजी के दामों में वृद्धि से एनसीआर में रहने वालों को तगड़ा झटका लगा है। एक साथ पीएनजी की कीमत में तीन रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। दीपावली से पहले सरकार ने आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी की कीमत में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है।
पीएनजी गैस की बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो जाएंगी। मेरठ में अब पीएनजी के आम उपभोक्ता को 56.97 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर के हिसाब से चुकाना होगा। ये बढ़ोत्तरी पूरे राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलावा पश्चिमी उप्र के जिलों में की गई है। दिल्ली में जहां अब पीएनजी आम लोगों को 53.59 रुपए प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (SCM) के हिसाब से मिलेगी। वहीं मेरठ में पीएनजी 56.97 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर मिलेगी। यानी मेरठ में दिल्ली से भी महंगी पीएनजी मिलेगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी का दाम 53.46 रुपए हो गए हैं। जबकि मेरठ और मुजफ्फरनगर, शामली,बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर में पीएनजी की कीमत 56.97 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें

Meerut Weather Update Today : 12 घंटे से मेरठ सहित इन इलाकों में झमाझम बारिश,जानिए आज मौसम का हाल

इससे पहले गत बुधवार को पीएनजी के दामों में 2.63 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी। जिसके बाद मेरठ में भी पाइप्ड कुकिंग गैस की कीमत 53.97 रुपए प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर हो गई थी। बता दें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड दिल्ली एनसीआर सहित देश के प्रमुख शहरों में सीएनजी और पीएनजी की बिक्री करती है। पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर बड़ा बोझ बढ़ गया है। इससे पहले ही आम आदमी महंगाई की मार से परेशान था। पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी से एक अतिरिक्त बोझ और बढ़ गया है।

Hindi News / Meerut / PNG Price increase in Meerut : मेरठ में बढ़े PNG के दाम, आम आदमी को महंगाई का एक और झटका

ट्रेंडिंग वीडियो