scriptAir Pollution: जानलेवा वायु प्रदूषण से निजात के लिए घर में लगवाएं ये पौधे, देखें वीडियो | plants at home to get rid air pollution | Patrika News
मेरठ

Air Pollution: जानलेवा वायु प्रदूषण से निजात के लिए घर में लगवाएं ये पौधे, देखें वीडियो

Highlights

इस्माइल कॉलेज में वायु प्रदूषण को लेकर कार्यक्रम आयोजित
छात्राओं को बताया वायु प्रदूषण से पौधे दिलवाएंगे निजात
वायु प्रदूषण से बचने के लिए कई पौधे लगवा सकते हैं घर

मेरठNov 16, 2019 / 11:11 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) से निपटने के लिए और वातावरण में पौधों (Green Plants) की महत्वता के बारे में बताने के लिए इस्माइल डिग्री कालेज में कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को ऐसे पौधों के बारे में जानकारी दी गई जो कि वायु प्रदूषण में लोगों की सेहत का ख्याल रखते हैं। आरजीपीजी कालेज की बॉटनी विभाग की हेड डा. मीनू गुप्ता ने बताया कि हम बहुत से ऐसे पौधों को जानते हैं, जिनको घर में लगाने से वायु प्रदूषण से बचा जा सकता है। इन पौधे में अरिकापोम, मनी प्लांट, तुलसी, गुलदावरी, रबर प्लांट, अस्केरिस, गेंदा, बेला के अलावा और बहुत से ऐसे पौधे हैं जो आप को वायु प्रदूषण से निजात दिला सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: स्मॉग ने फिर जकड़े कई इलाके, अभी इतने दिन बनी रहेगी गंभीर स्थिति

उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण लोग परेशानी झेल रहे हैं। देश में प्रतिवर्ष लाखों लोग वायु प्रदूषण के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं। वायु प्रदूषण के कारण शहर ही नही बल्कि गांवों का भी जीवन स्तर प्रभावित होता जा रहा है। जो लोग स्वस्थ हैं, उनमें भी दिल और फेफड़े से संबंधित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने कहा कि घर के बाहर से ज्यादा घर के अंदर प्रदूषण होता है, जिससे हमें शुद्ध हवा नहीं मिल पाती है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: बिगड़ते वायु प्रदूषण के बीच कबाड़ में लगी आग, लाखों का प्लास्टिक और गत्ता जलकर हुआ खाक

घर से निकलने पर तो लोग मास्क का प्रयोग कर लेते हैं और घर में एयर प्यूरीफायर लगवा लेते हैं। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महंगा होने के कारण एयर प्यूरीफायर नहीं खरीद पाते, तो उनके लिए प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर बेहतर विकल्प हो सकता है। कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो हमारे लिए प्राकृतिक रूप से हवा को शुद्ध करते हैं, जिन्‍हें घर में लगाकर आप अपने घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे पौधों से जिन्हें घर में लगाने से काफी हद तक घर के अंदर के प्रदूषण को कम किया जा सकता है। इनमें रबर प्लांट के अलावा अन्य सजावटी पौधे हैं, जो वातावरण को साफ और शुद्ध करते हैं।

Hindi News / Meerut / Air Pollution: जानलेवा वायु प्रदूषण से निजात के लिए घर में लगवाएं ये पौधे, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो