मेरठ में आज मंगलवार को 38 वें दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर हैं। जून का महीना पेट्रो उत्पादों की कीमत के मामले में राहत वाला रहा है। अभी तक जून में एक भी दिन पेट्रोल डीजल के दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। लोगों को केंद्र सरकार ने पेट्रो उत्पादों की कीमतें घटाकर राहत प्रदान की है। केंद्र सरकार ने बीती 21 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की थी।
यह भी पढ़े : Husband kills wife in Meerut : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचकर पति बोला,’गिरफ्तार कर लो’ जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 9.50 रुपये और डीजल पर 7.25 रुपये प्रति लीटर कम किए थे। आज सोमवार को मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.40 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इस बीच पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी होने से लोगों को राहत मिली है। मेरठ में औसतन 3.15 करोड़ रुपये का पेट्रोल और 3.60 करोड़ रुपये का डीजल प्रतिदिन खप जाता है।