लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के प्राचार्य
डा. ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से स्थितियों में सुधार हुआ है जिसका असर अब दिखने लगा है। जिस मेडिकल कालेज में सप्ताह भर पहले तक बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर को लेकर वेटिंग थी। वहां पर अब आइसीयू-1 और आइसीयू-2 में बेड खाली हो गए हैं। गत दिनों कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या 350 पार कर गई थी। इस समय कुल भर्ती मरीजों की संख्या 286 है। गत शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मेडिकल में 30 मरीज भर्ती हुए और 32 को डिस्चार्ज किया गया। ऑक्सीजन पर इस समय 106 मरीजों को रखा हुआ है।
प्राचार्य
डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आइसीयू में 24 से अधिक बेड खाली हो गए हैं। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में 114 बेड़ खाली हैं। यह एक बड़ी राहत की बात है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए इससे बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में रिकवरी रेट पहले के मुकाबले अब काफी बढ़ गया है। इससे साफ है कि अब कोरोना की लहर कम होने लगी है। चिकित्सकों का कहना है कि यह अच्छी बात है लेकिन इसका मतलब लापरवाही बिल्कुल नहीं है। लोगों काे मास्क लगाकर रखना है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी है।
कोविड की थर्ड वेव से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, कानपुर के तीन अस्पतालों में शुरू होगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट