scriptओवैसी पर हमले के आरोपियों का मुकदमा लड़ेगी परशुराम सेना,योगी के इस मंत्री ने किया ऐलान | Parshuram Sena will fight case of accused the attack on Owaisi | Patrika News
मेरठ

ओवैसी पर हमले के आरोपियों का मुकदमा लड़ेगी परशुराम सेना,योगी के इस मंत्री ने किया ऐलान

डासना टोल प्लाजा पर एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के आरोपियों सचिन का मुकदमा अब परशुराम सेना लड़ेगी। भाजपा नेता सुनील भराला की इस घोषणा से अब एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। योगी के मंत्री के इस ऐलान ने कांग्रेस और एआइएमआइएम ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है

मेरठFeb 21, 2022 / 11:23 am

Kamta Tripathi

ओवैसी पर हमले के आरोपियों का मुकदमा लड़ेगी परशुराम सेना,योगी के इस मंत्री ने किया ऐलान

ओवैसी पर हमले के आरोपियों का मुकदमा लड़ेगी परशुराम सेना,योगी के इस मंत्री ने किया ऐलान

परशुराम सेना के संस्थापक सरंक्षक एवं प्रदेश के श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील भराला कुछ दिन पूर्व ओवैसी पर हमले के आरोपी युवकों से मिलकर भी आए थे। उन्होंने हमलवार आरोपियों के परिजनों से भी मुलाकात कर उनको हर संभव मदद देने की बात कही थी। सुनील भराला ने सचिन के गांव जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात कर कहा कि परशुराम सेना अब सचिन का मुकदमा लड़ेगी। इसके लिए जो भी खर्चा आएगा परशुराम सेना वहन करेगी।

भराला के इस कदम पर कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर एक खबर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘भाजपा के दोहरे मापदंड। ओवैसी को अमित शाह जेड प्लस सिक्योरिटी देते हैं और उनके ही मंत्री हमलावरों को निर्दाेष बताकर समर्थन करते हैं।’ वहीं, एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शादाब चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व असदुद्दीन ओवैसी को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हापुड़ में बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले आतंकी मानसिकता के सचिन के घर जाकर भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला ने कहा कि हम उनका मुकदमा लड़ेंगे। क्या यही हमदर्दी थी आपकी देश के एक नेता से अमित शाह साहब। भाजपा का हाथ आतंकियों के साथ। योगी आदित्यनाथ बुल्डोजर चलाने की हिम्मत है।’
यह भी पढ़े : भाकियू ने कोतवाली को बनाया धरनास्थल,सीओ ने जोड़े हाथ तो बुजुर्ग कार्यकर्ता ने दिया आशीर्वाद


इस पर सुनील भराला ने भी जवाब देते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह तो कसाब और अफजल गुरु के समर्थक हैं। हिदू आतंकवाद का शब्द गढ़ते हैं लेकिन पाक-साफ बने घूमते हैं। ओवैसी की तरफ से 15 मिनट में हिदुओं को साफ करने की धमकी मिलती है, तब उनका दामन साफ है। देश को बर्बाद करने का मंसूबा पालने वालों का साथ देने वाले ये लोग अब ट्वीट करेंगे। अगर एक ब्राह्मण नेता किसी के घर मिलने चला जाए तो उनको खटकता है। राष्ट्रीय परशुराम सेना के गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने मुकदमा लड़ने की घोषणा की है। विनोद अधिवक्ता हैं तो निर्दाेष के लिए मुकदमा क्यों नहीं लड़ सकते।

Hindi News / Meerut / ओवैसी पर हमले के आरोपियों का मुकदमा लड़ेगी परशुराम सेना,योगी के इस मंत्री ने किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो