scriptPanchayat chunav मेरठ, शामली और मुरादाबाद में तीसरे चरण में मतदान | Panchayat chunav polling in third phase in Meerut Shamli and Moradabad | Patrika News
मेरठ

Panchayat chunav मेरठ, शामली और मुरादाबाद में तीसरे चरण में मतदान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी चार चरणों में होगा मतदान
गाजियाबाद और सहारनपुर पहले चरण में मतदान
हापुड़ में चौथे चरण में होगा मतदान

मेरठMar 26, 2021 / 12:02 pm

shivmani tyagi

panchayat chunav

panchayat chunav

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव ( panchayat chunav ) की तिथियां घाेषित कर दी हैं। यूपी में चार चरणों में चुनाव हाेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सभी चार चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया तीन अप्रैल से शुरू होगी। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सात से आठ अप्रैल तक होगी। तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक और चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगी।

पहला चरण
15 अप्रैल को पहले चरण में पश्चिम के जिन जिलों में होगा उनमें
सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, बरेली शामिल हैं।

दूसरा चरण
19 अप्रैल को दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी में वोट डाले जाएंगे।
तीसरा चरण
26 अप्रैल को शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद में मतदान होगा।

चौथा चरण
29 अप्रैल को चौथे चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद आदि जिलों में मतदान होगा।

इसके बाद 2 मई को मतों की मतगणना का कार्य शुरू होगा जिसके बाद गांव की सरकार बनने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ( voting for UP panchayat chunav )

Hindi News / Meerut / Panchayat chunav मेरठ, शामली और मुरादाबाद में तीसरे चरण में मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो