आरटीओ मेरठ प्रशासन हिमेश तिवारी ने बताया कि जिन लोगों के साथ इस तरह की दिक्कत आ रही है, वे आरटीओ में आकर आवेदन कर सकते हैं। 10 से 15 दिन में ऐसे वाहनों में एचएसआरपी लग जाएगी। मेरठ में अभी 4 लाख से अधिक वाहनों में एचएसआरपी लगनी है। शासन ने 30 सितंबर तक इसकी अंतिम तिथि भी तय कर दी है। इसके बाद सीधे 5500 रुपये चालान की तैयारी है।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2019 से पहले व्यावसायिक वाहनों में अभी कम ही एचएसआरपी लगी है। जिले में लगभग 5 लाख 69 हजार निजी वाहन रजिस्टर्ड हैं। इनमें से अभी तक केवल 20 प्रतिशत वाहनों में ही एचएसआरपी यानी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है।
फिटनेस के लिए भी जरूरी बता दे कि वाहन का फिटनेस करवाना है तो एचएसआरपी को अनिवार्य रूप से लगवाना पड़ेगा। इसके लिए हर रोज आरटीओ से बिना फिटनेस करवाए बड़ी संख्या में वाहन वापस किए जा रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि यदि किसी को एचएसआरपी बुक करवाने में कोई दिक्कत आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर 18001200201, 9305387662 पर कॉल करके मदद ले सकता है। इससे उसकी सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
SIAM की वेबसाइट पर बुकिंग वाहन मालिकों को एचएसआरपी बुक कराने में कोई परेशान न हो इसके लिए विभाग ने सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) से करार किया है। अब वाहन मालिक को एचएसआरपी के लिए सियाम की वेबसाइट (siam.in) पर ही आवेदन करना होगा। सियाम एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो एचएसआरपी सप्लाई करेगी।