scriptसीएम के कार्यक्रम के दाैरान होम अरेस्ट रहे विपक्षी नेता बोले,”ये पाकिस्तान या जम्मू-काश्मीर नहीं हिन्दुस्तान है” | Opposition leader said on release,"This is not Pak, Jk its hindustan | Patrika News
मेरठ

सीएम के कार्यक्रम के दाैरान होम अरेस्ट रहे विपक्षी नेता बोले,”ये पाकिस्तान या जम्मू-काश्मीर नहीं हिन्दुस्तान है”

सीएम के आगमन पर नजरबंद रहे विपक्षी नेताओं का फूटा दर्द
कोई थाने में तो कोई घर में रहा नजरबंद
बोले विपक्ष को नजरबंद कर डाल रहे गलत परंपरा

मेरठDec 14, 2020 / 06:22 pm

shivmani tyagi

najarband.jpeg

सीएम के कार्यक्रम के दाैरान पुलिस निगरानी में बैठे विपक्षी नेता

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन पर विपक्ष के अधिकांश नेता ( Opposition leaders ) नजरबंद कर लिए गए। पुलिस ( Meerut Police ) ने किसी को घर में तो किसी को थाने में नजरबंद कर दिया। रात से शाम तक नजरबंद रहे विपक्ष के नेताओं से जब मीडिया ने बात की तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।
यह भी पढ़ें

मेरठ में चोटी काटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

( meerut political news ) कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार गलत परंपरा डाल रही है। भाजपा सरकार की ये परंपरा आगे आने वाली सरकार भी अपना सकती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हम यह बताना चाहते हैं कि ये पाकिस्तान या जम्मू-काश्मीर नहीं हिन्दुस्तान है। यहां पर लोकतंत्र कायम हैं हम लोकतंत्र का हिस्सा हैं। भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। विपक्ष को खत्म करने पर तुली हुई है। योगी आदित्यानाथ को भय था कि कहीं उनका विरोध न हो जाए।
यह भी पढ़ें

SSP के पास पहुंचा घायल पति बोला- साहब… मुझे मेरी पत्नी सेे बचाओ

कांग्रेस के महानगर जनरल सैक्रेट्री ( Meerut Congress ) राज केसरी भी अपने घर में 18 घंटे हाउस अरेस्ट रहे। योगी के जाने के बाद जब उनको हाउस अरेस्ट से मुक्त किया गया तो उन्होंने कहा कि यह जनता की आवाज दबाई जा रही है। भाजपा को लगने लगा है कि 2022 में वे सत्ता से बाहर हो जाएगी। इसलिए ही उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। भाजपा विपक्ष को देश से खत्म करना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होगा। भाजपा के इस कृत्य का जनता में बहुत गलत संदेश जा रहा है।
यह भी पढ़ें

विश्व हिंदू महासंघ के नेता की प्रशासन को धमकी, कहा- गर्दन कटवा सकता हूं तो काट भी सकता हूं

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शैकी वर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राजा का गुणगान करने आए थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार विपक्ष से घबरा गई है। हर दिन प्रदेश में विपक्ष के नेताओं को नजरबंद कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नेताओं को नजरबंद से क्या किसानों की समस्या का समाधान हो सकता है। नजरबंद से क्या प्रदेश की जनता की आवाज दबाई जा सकती है। योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

Hindi News / Meerut / सीएम के कार्यक्रम के दाैरान होम अरेस्ट रहे विपक्षी नेता बोले,”ये पाकिस्तान या जम्मू-काश्मीर नहीं हिन्दुस्तान है”

ट्रेंडिंग वीडियो