जानकारी के मुताबिक मामला पाली गांव का है। जहां ठंड ने 37 वर्षीय युवक राजकुमार उर्फ भुल्लन की जान ले ली। बताया गया है कि युवक की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। परिजनों के मुताबिक वह रात में पशुओं के पास छप्पर में सोया था और सुबह मृत मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। राजकुमार के घर में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। उसकी मौत से पीड़ित परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है ।
वहीं ये मामला सामने आने के बाद जब पत्रिका ने रैन बसेरों की हालत जानी चाहिए तो एक अलग ही हकीकत हमारे सामने आई। दरअसल रैनबसेरों में ठंड से बचने के विशेष इंतजाम की बात तो छोड़िए यहां ठंड से बचने के चादर तक नहीं है। रैन बसेरों में ठंड से बचने के नाम पर सिर्फ एक पतला कंबल लोगों का दिया जा रहा है। फिलहाल रैनबेसेरों की इस हालत को देखते हुए गरीब लोगों ने भी यहां से किनारा करना शुरू कर दिया है।