scriptकड़ाके की ठंड में गई गरीब की जान, परिवार के आगे गहराया रोजी रोटी का संकट | one person death due to cold at Meerut in UP | Patrika News
मेरठ

कड़ाके की ठंड में गई गरीब की जान, परिवार के आगे गहराया रोजी रोटी का संकट

राजधानी लखनऊ के बाद अब मेरठ में ठंड के चलते एक युवक की मौत, दो जून की रोटी को लिए मोहताज हुआ मृतक का परिवार

मेरठJan 07, 2018 / 01:30 pm

Rahul Chauhan

meerut
मेरठ। यूपी समेत उत्तर भारत में दिसंबर के बाद से ही शीत लहर और ठंड का प्रकोप जारी है। हालांकि प्रशासन ठंड से निपटने के दावे कर रहा है। लेकिन सरकार के ठंड से निपटने के तमाम प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। यही वजह है कि सरकार सभी दावों की पोल युवक की मौत ने खोल दी है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में ठंड से तीन लोगों के मरने की ख़बर सुर्खियां में बनी हुई है। वहीं मेरठ में भी ठंड के चलते एक युवक की जान चली गई। युवक की मौत के बाद गरीब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक का परिवार बेहद गरीब है और उसकी मौत के बाद परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत तक आ गयी है।
क्या था मामला ?
जानकारी के मुताबिक मामला पाली गांव का है। जहां ठंड ने 37 वर्षीय युवक राजकुमार उर्फ भुल्लन की जान ले ली। बताया गया है कि युवक की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। परिजनों के मुताबिक वह रात में पशुओं के पास छप्पर में सोया था और सुबह मृत मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। राजकुमार के घर में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। उसकी मौत से पीड़ित परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है ।
रैनबसेरों में नाकाफी इतजाम
वहीं ये मामला सामने आने के बाद जब पत्रिका ने रैन बसेरों की हालत जानी चाहिए तो एक अलग ही हकीकत हमारे सामने आई। दरअसल रैनबसेरों में ठंड से बचने के विशेष इंतजाम की बात तो छोड़िए यहां ठंड से बचने के चादर तक नहीं है। रैन बसेरों में ठंड से बचने के नाम पर सिर्फ एक पतला कंबल लोगों का दिया जा रहा है। फिलहाल रैनबेसेरों की इस हालत को देखते हुए गरीब लोगों ने भी यहां से किनारा करना शुरू कर दिया है।

Hindi News / Meerut / कड़ाके की ठंड में गई गरीब की जान, परिवार के आगे गहराया रोजी रोटी का संकट

ट्रेंडिंग वीडियो