गाजियाबाद जिले के लोनी में रहने वाली विवाहिता ने बताया कि वह मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। दो साल पहले उसकी शादी राजस्थान निवासी फौजी युवक से हुई थी। मेरठ में तैनात पति का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश हो गया, इसलिए रविवार को वह पति से मिलने आई थी। क्वार्टर में पहले से ही पति के जीजा और भाई भी मौजूद थे। पति ने बताया कि कैंटीन से सामान लेने आए हैं। कुछ देर बाद चारों गाड़ी से कैंटीन जा रहे थे। रास्ते में किसी बात पर दंपती में विवाद हो गया।
आरोप है कि पति ने उसे भैंसाली रोडवेज के पास चलती कार से नीचे फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गई। किसी तरह वह सदर बाजार थाने पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी। उसने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती भी है। पति की पिटाई के चलते पहले भी गर्भपात हो गया था। इस बार उसने पति की शिकायत सेना में भी करने की बात कही है।
पत्नी की थाने में तहरीर देने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पक्ष को पूरी तरह से समझा जा चुका है। थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पत्नी ने आर्मी में शिकायत करने की बात भी कर रही है।